Top News

हाजरा जमात के तआवुन से 23 जोड़ों ने रखा अजदवाजी जिंदगी में पहला कदम

 रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

कयामत के दिन मोमिन के मीज़ान में अखलाक-ए-हसना (अच्छे अखलाक) से भारी कोई चीज़ नहीं होगी, और अल्लाह ताअला बेहया और बद ज़बान से नफरत करता है।

- जमाह तिर्मिज़ी 

bakhtawar adab, nai tahreek

छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली 53 गोत्र के बैनरतले 

इज्तेमाई निकाह प्रोग्राम मुनाकिद

----------------

 0 दम तोड़ रही उर्दू को सरे नौ जिंदा करने 0 उम्मते मुसलमां का जायजा लेने और दीनी व मजहबी मुआमले को लेकर अपनी सोच व फिक्र का जवाब तलाशने के लिए जुड़े रहें …… ‘ बख्तावर अदब’ और ‘नई तहरीक’ से …. 

----------------

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

शादी-ब्याह में फिजूल खर्ची से बचने और मआशरे में यकजहती लाने की गरज से छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली, 53 गोत्र के बैनरतले रजवाड़ा पैलेस, धनोरा में इज्तेमाई निकाह का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया। प्रोग्राम में रियासत छत्तीसगढ़ के अलावा दीगर रियासतों से कसीर तादाद में मुस्लिम तेली मआशरे के लोगों ने शिरकत की। 

bakhtawar adab, nai Tahreek


इज्तेमाई निकाह में 23 जोड़ों के निकाह का खुतबा पढ़ा गया। इनमें दुर्ग-भिलाई समेत रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, महाराष्ट्र, बेमेतरा, बालोद और धमतरी के अलावा दीगर रियासतों के जोड़े शामिल थे। मेहमाने खुसूसी पैगम्बर-ए-इस्लाम वंशज महमूद अशरफ, अशरफुल जिलानी किछौछा शरीफ थे। छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली 53 गोत्र और हाज़रा जमात

bakhtawar adab, nai tahreek

सकल पंच दुर्ग ने मेहमाने खुसूसी समेत दीगर मेहमानों का किया शानदार इस्तकबाल 

ये भी पढ़ें : 

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की जानिब से सभी जोड़ों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35 हजार रुपए का चेक दिया गया। साथ ही मआशरे की जानिब से सभी जोड़ों के लिए जहेज के सभी जरूरी सामान मुहैया कराए गए। छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली 53 गोत्र और हाज़रा जमात सकल पंच दुर्ग की जानिब से रिश्तेदारों और मेहमानों के लिए खाने-पीने के अलावा उनके ठहरने का बेहतर इंतेजाम किया गया था। 

bakhtawar adab, nai tahreek



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने