रबि उल आखिर 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
जब तुम में से कोई शख्स दुआ करे तो असरार करते हुए दुआ करें, और ये ना कहे, ऐ अल्लाह! तू चाहे तो मुझे दे दें। क्योंकि अल्लाह को मजबूर करने वाला कोई नहीं।
मुस्लिम शरीफ
इस्तकबालिया प्रोग्राम 13 को कम्यूनिटी हाल, जामा मस्जिद में होगा मुनाकिद
इकरा टीचर्स एसोसिएशन की जानिब से 10वीं और 12वीं के इम्तिहान में बेहतरीन कामयाबी हासिल करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई के लिए 13 अक्टूबर, बरोज इतवार को सुबह 10 बजे, कम्युनिटी हॉल, जामा मस्जिद, सड़क नं.-1, सेक्टर-6 इस्तकबालिया प्रोग्राम मुनाकिद किया गया है।
एसोसिएशन के इस 15 वें सालाना जलसे में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. शम्स परवेज बतौर मेहमाने खुसूसी मौजूद रहेंगे। वहीं मेहमाने अज़ीजी भिलाई स्टील प्लांट में तयनात अफसर मजहर अनीस, समी अख्तर फारुकी, मशहूर आई स्पेशलिस्ट और मध्यप्रदेश हुकूमत में रहे डॉ. आरए सिद्दीकी, रिटायर्ड इंतेजामिया अफसर क्यूए खान, सादिया फारूकी, प्रिंसिपल डीपीएस जूनियर, प्रोफेसर हाजी अयाज अहमद बीआईटी दुर्ग, रिटायर बीएसपी अफसर शमशुज्जुहा खान और शाहिद अख्तर रायपुर होंगे। निजामत रौनक जमाल करेंगे। प्रोग्राम की सरपरस्ती समीना फारुकी और सदारत आर्किटेक्ट फखरुद्दीन फारुक़ी करेंगे। तकरीब में अंचल के ऐसे होनहार बच्चों को एजाज से नवाजा जाएगा जिन्होंने सेशल 2023-24 में 10वीं और 12वीं के इम्तिहान में 70 फीसद या उससे जाइद नंबर हासिल किए हों।
इकरा टीचर्स एसोसिएशन की जानिब से गुजिश्ता 15 सालों से मआशरे के जरूरतमंद बच्चों की तालीम के लिए मदद मुहैया कराई जा रही है। तकरीब में ऐसे बच्चे भी मौजूद रहेंगे, जिन्होंने एसोसिएशन की इमदाद से अपनी पढ़ाई पूरी की और अब मुख्तलिफ इदारों में तयनात हैं।
तकरीब की तैयारी में एसोसिएशन की ओर से यास्मीन नाज, एयू खान, शेख जाफर, सैय्यद जाफर, शायना परवीन, शकील अहमद खान, गौसुलवरा खान, शाहीन जहाँ, मोहसिन अली खान, साजिद अली खान, हाजी अब्दुल हफीज, अजमेर खान, अखलाक, हबीब, कुरैशी, नसरीन नाज, शबनम, शहनाज और एसडी कुरैशी समेत तमाम लोग जुटे हैं।