Top News

महात्मा गांधी के इस्लाम के प्रति विचारों को पोस्टर्स के माध्यम से दर्शाया

रबि उल आखिर 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।

- सहीह मुस्लिम

 नैतिकता ही स्वतंत्रता का अधिकार, राष्ट्रव्यापी मुहिम का समापन  

नैतिकता ही स्वतंत्रता का अधिकार, राष्ट्रव्यापी मुहिम का समापन
✅ नई तहरीक : रायपुर

जमात-ए-इस्लामी हिंद, महिला विंग द्वारा 1 से 30 सितंबर तक जारी मुहिम नैतिकता ही स्वतंत्रता का आधार है, का आखिरी चरण रियासत छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। महिला विंग की यह मुहिम छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय रही साथ ही ज़िम्मेदार नागरिकों ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया। 
    2 अक्टूबर को रायपुर शहर के मध्य बैरन बाजार स्थित अल फलाह टावर में मुहिम के समापन कार्यक्रम के दौरान मुहिम का मुख्य उद्देश्य अभियान की थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। इस दौरान सीआईओ और जीआईओ द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

नैतिकता ही स्वतंत्रता का अधिकार, राष्ट्रव्यापी मुहिम का समापन

    कार्यक्रम की शुरुआत इफ्तेखार हुदा द्वारा उद्घाटन भाषण से हुई। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर जीआईओ के बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के इस्लाम के प्रति विचारों को पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जबकि जीआईओ के बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से नैतिकता का पाठ पढ़ाने की कोशिश की।

नैतिकता ही स्वतंत्रता का अधिकार, राष्ट्रव्यापी मुहिम का समापन


    अभियान में प्रिंसिपल और प्रोफेसर पद पर कार्यरत महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इनमें रिटायर्ड प्रोफेसर ज़किया खान, डॉ. उमा लता सोनी, डॉ. शगुफ्ता खान (एमडी आयुर्वेद), और डॉ. शाइस्ता रुही खान (प्रिंसिपल, अमीरिया पब्लिक स्कूल) शामिल हैं। 

    निबंध प्रतियोगिता में 10 अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार स्वामी विवेकानंद स्कूल की नफीसा शेख को प्राप्त हुआ। दूसरी पोजीशन इक़रा हायर सेकेंडरी स्कूल की मुफीदा बानो और तीसरी पोजीशन अलीया खान (इक़रा हायर सेकेंडरी स्कूल) को मिली। 10 अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कुल 60 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
    कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ की महिला विंग की सेक्रेटरी जुवैरिया बानो ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी की सदस्य फाखरा तबस्सुम, स्टेट प्रेसीडेंट सुलताना परवीन, जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट की वाइस प्रेसिडेंट मुजाहिदा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये जानकारी मुहिम सयोंजीका नुज़हत आबिदा ने

    निबंध प्रतियोगिता में 10 अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार स्वामी विवेकानंद स्कूल की नफीसा शेख को प्राप्त हुआ। दूसरी पोजीशन इक़रा हायर सेकेंडरी स्कूल की मुफीदा बानो और तीसरी पोजीशन अलीया खान (इक़रा हायर सेकेंडरी स्कूल) को मिली। 10 अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कुल 60 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
    कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ की महिला विंग की सेक्रेटरी जुवैरिया बानो ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी की सदस्य फाखरा तबस्सुम, स्टेट प्रेसीडेंट सुलताना परवीन, जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट की वाइस प्रेसिडेंट मुजाहिदा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये जानकारी मुहिम सयोंजीका नुज़हत आबिदा ने
दी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने