Top News

रिपोर्ट : सेहत के लिए नुकसानदेह है चीनी लहसुन, कार्रवाई जारी

 रबि उल आखिर 1446 हिजरी 

 फरमाने रसूल ﷺ 

जब तुम में से कोई शख्स दुआ करे तो असरार करते हुए दुआ करें, और ये ना कहे, ऐ अल्लाह! तू चाहे तो मुझे दे दें। क्योंकि अल्लाह को मजबूर करने वाला कोई नहीं।

- मुस्लिम शरीफ 

रिपोर्ट : सेहत के लिए नुकसानदेह है चीनी लहसुन, bakhtawar adab, nai tahreek


✅ लखनऊ : आईएनएस, इंडिया 

नेपाल के रास्ते मुल्क में सैकड़ों टन चीनी लहसुन दाखिल हो रहा है। इसके ख़िलाफ़ महकमा कस्टमज़ की जानिब से कार्रवाई की जा रही है। डायरेक्टोरेट आफ़ प्लांट प्रोटेक्शन की रिपोर्ट के बावजूद कि चीनी लहसुन टेस्ट में ख़तरनाक पाया गया है। 
    दूसरी जानिब ज़िम्मेदार आफ़िसरान के तमाम दावों के बावजूद मार्केट में चीनी लहसुन खुले आम फ़रोख़त हो रहा है। 26 दिन पहले लखनऊ कस्टमज़ के अहलकारों ने बारहबंकी के रामसानी घाट पर 10 टन चीनी लहसुन और एक गाड़ी को जब्त किया था। इसके अलावा इससे कब्ल भी चाइनीज़ लहसुन पकड़े जाने के वाक़ियात सामने आए थे। चीनी लहसुन को कब्जे में लेने के बाद महकमा कस्टमज़ सैंपल महिकमा ज़राअत के डायरेक्टोरेट आफ़ प्लांट प्रोटेक्शन को भेजता है जो लैब में टेस्ट करवाने के बाद महकमा कस्टम से चीनी लहसुन को तलफ़ करने कहता है। 
रिपोर्ट : सेहत के लिए नुकसानदेह है चीनी लहसुन, bakhtawar adab, nai tahreek


    डायरेक्टोरेट आफ़ प्लांट प्रोटेक्शन के जवाइंट डायरेक्टर जीपी सिंह का कहना है कि माज़ी में भी हमने चीनी लहसुन के नमूने की जांच कर उसे तलफ़ (नष्ट) करने की इत्तिला दी थी। लखनऊ कस्टम कमिशनरीयट को एक राज कब्ल 23 टन चीनी लहसुन जब्त करने में एक और बड़ी कामयाबी मिली थी। महिकमा कस्टमज़ के हुक्काम के मुताबिक़ 21 सितंबर को एक मुख़्बिर की इत्तिला के बाद नेपाल से दो ट्रकों में 230 क्विंटल या 23 टन चीनी लहसुन स्मगल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि फूलपूर प्रयागराज हाईवे पर आफ़िसरान ने चीनी लहसुन से भरे ट्रक को पकड़ा। लखनऊ कस्टम ने बताया कि उन्हें कस्टम एक्ट 1962 के ज़रीये दरआमद शूदा (इम्पोर्ट) मालूमात पर कार्रवाई करने का हक़ है। 
    नेपाल की सरहद पर कस्टम डयूटी ना होने की वजह से चीनी लहसुन नेपाल के रास्ते मुल्क में दाख़िल होता है। डायरेक्टोरेट आफ़ प्लांट प्रोटेक्शन की ज़िम्मेदारी है कि वो निगरानी करे कि कोई भी ज़रई मसनूआत सरहद पार से गै़रक़ानूनी तौर पर मुल्क में दाख़िल ना हो। गुजिश्ता दिनों भी मुंशी पुलिया के थोक बाज़ार में चीनी लहसुन फ़रोख़त होता हुआ पाया गया था। दूसरी जानिब चीफ़ फ़ूड सेफ़्टी ऑफीसर जेपी सिंह ने कहा कि टीम मुआइना कर रही है। गुजिश्ता दिनों भी नमूना नहीं लिया गया था। उससे क़बल सीता पूर रोड समेत 9 मुक़ामात से नमूने जमा किए गए थे। 





Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने