Top News

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के आई चेकअप कैंप से सौ से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद

 रबि उल अल अव्वल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

पहलवान वो नहीं जो कुश्ती लड़ने पर गालिब हो जाए बल्कि असल पहलवान वो है, जो गुस्से की हालत में अपने आप पर काबू पाए। 

- सहीह बुखारी 

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के आई चेकअप कैंप से सौ से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद


✅ नई तहरीक : बालोद
 

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से रियासत छत्तीसगढ़ में खिदमत-ए-खल्क के तहत रियासती सदर मोहम्मद सिराज की हिदायत में जश्ने ईद मिलाद उन नबी ﷺ के मौके पर हर साल ब्लड डोनेशन कैंप मुनाकिद किया जाता है। 

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के आई चेकअप कैंप से सौ से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद


    इस साल फाउंडेशन की जानिब से रियासती सतह पर आई चेकअप कैंप मुनाकिद किया गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालोद जिले में 22 सितंबर, बरोज इतवार को जामा मस्जिद कैंपस में कैंप लगाया गया जहां कुल 120 मरीजों की आंखों समेत सेहत की जांच की गई। जांच में 28 मरीज मोतियाबिंद से मुतास्सिर पाए गए। मुतास्सिर मरीजों को श्री बालाजी हास्पिटल, मोवा, रायपुर में मुफ्त ईलाज की सहूलत मुहैया कराई जाएगी। दीगर साठ मरीजों को चश्मा मुहैया कराया गया।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के आई चेकअप कैंप से सौ से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद

 
    मोतियाबिंद से मुतास्सिर मरीजों को दिसंबर तक अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर पहुंचने कहा गया है, वहां उनके मोतियाबिंद का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा। 



    रियासती सरपरस्त सैय्यद फैसल रिज़वी के मुताबिक फाउंडेशन का मकसद इंसानियत के जज्बे को फरोग देना है। उन्होंने कहा कि उनके प्रोग्राम में सभी मजाहिब के लोगों ने शामिल होकर उनकी हौसला अफजाई की। 
    प्रोग्राम की कामयाबी में दुर्ग संभाग सदर हाजी जाहिद अहमद, बालोद जिला के सरपरस्त हाजी सलीम तिगाला, इस्माइल खान, अरमान अंसारी, जिला सेक्रेटरी रहीम मोहम्मद, जिला ज्वायंट सेक्रेटरी बशीर खान, हसनात सिद्दीक़ी और रायपुर बालाजी हास्पिटल के डाक्टरों की टीम ने करीली किरदार अदा किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने