रबि उल अल अव्वल 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
पहलवान वो नहीं जो कुश्ती लड़ने पर गालिब हो जाए बल्कि असल पहलवान वो है, जो गुस्से की हालत में अपने आप पर काबू पाए।
- सहीह बुखारी
इस साल फाउंडेशन की जानिब से रियासती सतह पर आई चेकअप कैंप मुनाकिद किया गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालोद जिले में 22 सितंबर, बरोज इतवार को जामा मस्जिद कैंपस में कैंप लगाया गया जहां कुल 120 मरीजों की आंखों समेत सेहत की जांच की गई। जांच में 28 मरीज मोतियाबिंद से मुतास्सिर पाए गए। मुतास्सिर मरीजों को श्री बालाजी हास्पिटल, मोवा, रायपुर में मुफ्त ईलाज की सहूलत मुहैया कराई जाएगी। दीगर साठ मरीजों को चश्मा मुहैया कराया गया।
मोतियाबिंद से मुतास्सिर मरीजों को दिसंबर तक अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ श्री बालाजी हॉस्पिटल, रायपुर पहुंचने कहा गया है, वहां उनके मोतियाबिंद का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा।
रियासती सरपरस्त सैय्यद फैसल रिज़वी के मुताबिक फाउंडेशन का मकसद इंसानियत के जज्बे को फरोग देना है। उन्होंने कहा कि उनके प्रोग्राम में सभी मजाहिब के लोगों ने शामिल होकर उनकी हौसला अफजाई की।
प्रोग्राम की कामयाबी में दुर्ग संभाग सदर हाजी जाहिद अहमद, बालोद जिला के सरपरस्त हाजी सलीम तिगाला, इस्माइल खान, अरमान अंसारी, जिला सेक्रेटरी रहीम मोहम्मद, जिला ज्वायंट सेक्रेटरी बशीर खान, हसनात सिद्दीक़ी और रायपुर बालाजी हास्पिटल के डाक्टरों की टीम ने करीली किरदार अदा किया।
0 टिप्पणियाँ