हफ्तावार सफाई मुहिम के तहत अराकीन ने की मस्जिद की सफाई

रबि उल अल अव्वल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

पहलवान वो नहीं जो कुश्ती लड़ने पर गालिब हो जाए बल्कि असल पहलवान वो है, जो गुस्से की हालत में अपने आप पर काबू पाए। 

- सहीह बुखारी 

हफ्तावार सफाई मुहिम के तहत अराकीन ने की मस्जिद की सफाई

➧ ➧ नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल… 

✅ नई तहरीक : भिलाई

आमदी नगर, हुडको में वाके हजरत बिलाल मस्जिद, अहले सुन्नत वल जमाअत में इतवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत अराकीन-ए-कमेटी ने सफाई मुहिम चलाकर पूरे मस्जिद कैंपस को साफ-सुथरा कर दिया। 

हफ्तावार सफाई मुहिम के तहत अराकीन ने की मस्जिद की सफाई


    कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि कमेटी की जानिब से सभी अराकीन के लिए हर इतवार को मस्जिद पहुंच कर सफाई मुहिम में शिरकत करना जरूरी करार दिया गया है। इसी के तहत गुजिश्ता इतवार को सेक्रेटरी नईमुद्दीन, खजांची अब्दुल हक, सीनियर नायब सदर अब्दुल जीलानी शाहिद, अराकीन हाशिम खान, अब्दुल रब्बानी, मोहम्मद अकरम, आसिफ, मोहम्मद जावेद और रियाज खान समेत दीगर अराकीन ने मस्जिद पहुंचकर सफाई मुहिम में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ