कव्वाल शारिक अली का दूरदर्शन डीडी छत्तीसगढ़ में 15 व 16 सितंबर को प्रसारण

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कव्वाल शारिक अली उर्फ मन्नी भाई की कव्वाली का 15 एवम 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर दूरदर्शन छत्तीसगढ़ में शाम 4 बजे प्रसारण किया जाएगा। 15 सितंबर को दो कव्वाली व 16 सितंबर को दो कव्वाली का प्रसारण होगा। 

    विदित हो की शहर के कव्वाल शारिक अली उर्फ मन्नी भाई  छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड के अलावा  कई राज्यों में कव्वाली का कार्यक्रम दे चुके हैं। शारीक अली कव्वाल होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक भी हैं। 
    कव्वाल शारिक अली के साथ अतीक अहमद खान कोरस में प्रदीप वर्मा, एजाज पटेल, ऑक्टोपैड में कविंद्र बर्मन, ढोलक कन्हैया सोनी, ऑर्गन रतन बारीक, हेंडसोनिक में मनीष कुमार नजर आएंगे। ये जानकारी छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने दी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ