जमात-ए-इस्लामी हिंद के मेडिकल कैंप से 350 से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद

जमात-ए-इस्लामी हिंद के मेडिकल कैंप से 350 से जाईद मरीज हुए मुस्तफीद

✅ नई तहरीक : रायपुर 

संचनालय आयुष विभाग व जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट के इज्तेमाई तआवुन से अल फलाह टावर में एक रोजा जिलई सतह पर मुफ्त आयुष स्वास्थ मेला मुनाकिद किया गया। मेले में आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथी व एलोपैथी डाक्टर्स की जानिब से हार्ट, मेंटल, गाइनिक, दांत, नाक, कान समेत नई व पुरानी बीमारियों की जांच, सलाह व मुफ़त दवा तकसीम की गई। कैंप से शहर के मुख्तलिफ इलाकों के तकरीबन 350 लोग मुस्तफीद हुए। 

    मेले के मेहमाने खुसूसी सभापति व साबिक महापौर प्रमोद दुबे थे। कैंप में शाहिद खान, रिटायर्ड डीएफओ, डा. नंदा साहू, जिला आयुर्वेद अहलकार, शफीक अहमद, रियासती सदर, जेआईएच, डा. शगुफ्ता कुरैशी, शिविर इंचार्ज, शासकीय आयुर्वेद औषधालय, बाकर अब्बास, नायब सदर, शहर जिला कांग्रेस, इंद्रजीत सिंह गहलोत, साबिक पार्षद सिविल लाइंस, अमित नायडू, मोहम्मद उबैद उल्लाह खान, शहर सदर, जेआईएच, रायपुर यूनिट ख़ुसूसी तौर पर मौजूद थे। 

    जमात-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर  की जानिब से मेहमानों व डाक्टर्स को तोहफतन मेमोरेंडम दिया गया। कैंप की कामयाबी में तंजीम के रजा कुरैशी, फहीम उल्लाह खान, सुहैब अख्तर, तुफैल कुरैशी, मोहिब खान, मोहसिन नासिर खान, महबूब खान, राशिद खान, अय्यूब खान, मोहम्मद असलम, शेख अमान, शेख अर्मुगान, मोहम्मद शयान, इबाद खान, शेख अजहर, हैदर, आफताब, साद अफराज, सुल्ताना परवीन, जुवेरिया बानो, उजमा यास्मीन, मुजाहिदा नाहिद, आयशा निकहत,  सदफ, नुजहत आबेदा, सना, निगार, नसीमा वगैरह ने अहम किरदार निभाया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ