✅ नई तहरीक : रायपुर यौमे आजादी के मौके पर सामाजी व मजहबी तंजीम दावते इस्लामी हिंद, रायपुर की जानिब से बच्चो की तिरंगा रैली, शजरकारी और ब्लड डोनेशन कैंप जैसे मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद किए गए। तंजीम के कासिम अत्तारी ने बताया कि सुबह 9 बजे रजा हाल, मौदहापारा जामिअतुल मदीना से बच्चो की तिरंगा रैली निकाली गई।
रैली में शामिल बच्चों ने शहरवासियो को हुब्बुल वतनी के साथ-साथ माहौलत (पर्यावरण) को बचाने के लिए शजरकारी (वृक्षारोपण) की जरूरत और अहमियम से वाकिफ कराया।
रैली के इख्तेताम पर रजा हाल, मौदहापारा में शहर जामा मस्जिद के सदर हाजी फहीम साहब ने परचम कुशाई की।
दावते इस्लामी के महकमा बहबूद (कल्याणकारी विभाग) जीएनआरए, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के जरिये भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा रायपुर के डॉक्टर सत्यनारायण पाण्डे की हिदायत में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप मुनाकिद किया गया।