आयशा को एलएलबी में गोल्ड मेडल, वजीरे आला साय ने एजाज से नवाजा

सफर उल मुजफ्फर - 1446 हिजरी

  हदीस-ए-नबवी  ﷺ  

जिसने अस्तग़फ़ार को अपने ऊपर लाज़िम कर लिया अल्लाह ताअला उसकी हर परेशानी दूर फरमाएगा और हर तंगी से उसे राहत अता फरमाएगा और ऐसी जगह से रिज़्क़ अता फरमाएगा जहाँ से उसे गुमान भी ना होगा।

- इब्ने माजाह

आयशा को एलएलबी में गोल्ड मेडल, वजीरे आला साय ने एजाज से नवाजा

✅ नई तहरीक : भिलाई

शहर की होनहार तालिबे इल्म आयशा अली को दुर्ग हेमचंद यूनिवर्सिटी के तहत बेचलर आफ लॉ (विधि स्नातक) में फर्स्ट आने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया। वजीरे आला विष्णुदेव साय ने दुर्ग यूनिवर्सिटी के कन्वोकेशन तकरीब (दीक्षांत समारोह) में आयशा को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट व नकद इनाम दिया देते हुए उनके रोशन मुस्तकबिल की दुआएं दी। 
    आयशा ने सेठ रतन चंद सुराना लॉ कॉलेज, दुर्ग से साल 2023 में दुर्ग यूनिवर्सिटी के तहत 5 जिलों में पहला मुकाम हासिल करते हुए पास किया था। उनकी इस कारकर्दगी पर उन्हें इनाम-ओ-इकराम से नवाजा गया। सुभाष नगर, दुर्ग की रहवासी मोहम्मद फारूख की अहलिया आयशा मुस्तकबिल में एलएलएम और पीएचडी करने की तैयारी में है।

  For the latest updates of  Islam  

Please क्लिक to join our whatsapp group 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ