Top News

शह और मात के खेल में हाथ आजमा रहे नन्हें खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ
कोई भी खिलाड़ी हम्पी या आनंद बन सकता है : विनोद राठी

✅ नई तहरीक : भिलाई 

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला शतरंज संघ, दुर्ग, अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अगस्त तक श्री अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। अंडर-7 व अंडर-11 आयु वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी ने किया। 
छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ

    प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए उन्होंने शतरंज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए खेल भावना से खेलने तथा प्रदेश के समस्त जिलों से भाग लेने आए खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने नन्हे बालक, बालिका खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप में से कोई भी खिलाड़ी हम्पी या आनंद बन सकता है। इस दौरान प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन, अनीस अंसारी, चित्रांश अग्रवाल विशेष रूप से मंचासीन थे।

अंडर-7 व 11 में 3 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ी

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी चेस चैंपियनशिप के अंडर-7  एवं अंडर-9 के ब्वायज एवं गर्ल्स केटेगरी में प्रथम दिन 3 मैच खेला गया जिसमे 3 अंको के साथ शीर्ष पर अंडर-7 के गर्ल्स केटेगरी में स्वीकृति, अनिका गुप्ता, अंडर-7 के ब्वायज केटेगरी में ओम अग्रवाल, अक्षत राज डांगरे, अवयुक्त अग्रवाल, तुषार यादव तथा अंडर-11 के गर्ल्स केटेगरी में अनिरुधि अनंत, राशि वरुडकर, इशिका अरण्या मढ़के, ब्वायज केटेगरी में अद्वित धांडे, अद्वित पांडे, रुद्रांश अमेटी, प्रांजल विश्वाल व प्रणव अग्रवाल तीन मैचों में 3 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर चल रहे है। अंडर-7 एवं अंडर-11 के ब्वायज एवं गर्ल्स केटेगरी में कुल 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।     

    अगले दिन दोनों केटेगरी की प्रतियोगिता का शाम 7 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं अग्रसेन महिला कल्याण समिति की पदाधिकारी होंगी। 
छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने