सफर उल मुजफ्फर - 1446 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
जो कोई अल्लाह और आख़ेरत के दिन पर ईमान रखता हो,
वो अच्छी बात ज़बान से निकाले वरना खामोश रहे।
- सहीह बुखारी
योगी सरकार ने सूबे के आठ रेलवे स्टेशन के बदले नाम
तबदीली नाम से मौक़ा मिले तो बढ़ते हादसात पर भी तवज्जा दें : अखिलेश का तंज़
इस्लामी सकाफत या यों कहें कि मुबय्यना गुलामी की अलामत समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम जिले की मज़हबी शिनाख्त और अज़ीम शख़्सियात के नाम पर तब्दील कर दिए गए हैं।
इनमें अकबर गंज रेलवे स्टेशन के अलावा फुर्सत गंज, वारिस गंज, निहाल गढ़, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन शामिल हैं। अकबर गंज स्टेशन का नाम अब माँ अहौरवा भिवानी धाम रख दिया गया है। इसी तरह फुर्सत गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तापेश्वर धाम, वारिस गंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर अमर शहीद भाले सुलतान रखा गया है। निहाल गढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर स्वामी परमहंस स्टेशन, मिस्र वली स्टेशन का नाम बदल कर माँ कालुकान धाम रखा जाएगा। साथ ही क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर जाएस सिटी कर दिया गया है।
इनमें अकबर गंज रेलवे स्टेशन के अलावा फुर्सत गंज, वारिस गंज, निहाल गढ़, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन शामिल हैं। अकबर गंज स्टेशन का नाम अब माँ अहौरवा भिवानी धाम रख दिया गया है। इसी तरह फुर्सत गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तापेश्वर धाम, वारिस गंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर अमर शहीद भाले सुलतान रखा गया है। निहाल गढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर स्वामी परमहंस स्टेशन, मिस्र वली स्टेशन का नाम बदल कर माँ कालुकान धाम रखा जाएगा। साथ ही क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर जाएस सिटी कर दिया गया है।
इससे पहले साल 2023 में उतर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इनमें शुमाली रेलवे लखनऊ डिवीज़न के प्रतापगढ़, अंतो और बुश नाथ गंज शामिल हैं। प्रतापगढ़ का नाम बदल कर माँ बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतो का नाम बदल कर माँ चन्द्र एक्का देवी धाम अंतो रख दिया गया। जबकि बुश नाथ गंज का नाम बदल कर शनि देव धाम बुश नाथ गंज कर दिया गया। इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया और फ़ैज़ाबाद, इलाहाबाद, मुग़लसराय स्टेशनों के नाम भी तबदील कर दिए गए हैं। फ़ैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर आयोध्या कैन्ट कर दिया गया जबकि अगस्त 2018 में मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदल कर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया है। कानपूर के पनकी स्टेशन का नाम बदल कर पनकी धाम रख दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ