अकबर गंज अब माँ अहौरवा भिवानी धाम और फुर्सत गंज रेलवे स्टेशन तपेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा

सफर उल मुजफ्फर - 1446 हिजरी

  हदीस-ए-नबवी ﷺ  

जो कोई अल्लाह और आख़ेरत के दिन पर ईमान रखता हो, 
वो अच्छी बात ज़बान से निकाले वरना खामोश रहे।

 - सहीह बुखारी 

योगी सरकार ने सूबे के आठ रेलवे स्टेशन के बदले नाम
तबदीली नाम से मौक़ा मिले तो बढ़ते हादसात पर भी तवज्जा दें : अखिलेश का तंज़

अकबर गंज अब माँ अहौरवा भिवानी धाम और फुर्सत गंज रेलवे स्टेशन तपेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा

✅ लखनऊ : आईएनएस, इंडिया 

इस्लामी सकाफत या यों कहें कि मुबय्यना गुलामी की अलामत समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम जिले की मज़हबी शिनाख्त और अज़ीम शख़्सियात के नाम पर तब्दील कर दिए गए हैं।
    इनमें अकबर गंज रेलवे स्टेशन के अलावा फुर्सत गंज, वारिस गंज, निहाल गढ़, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन शामिल हैं। अकबर गंज स्टेशन का नाम अब माँ अहौरवा भिवानी धाम रख दिया गया है। इसी तरह फुर्सत गंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर तापेश्वर धाम, वारिस गंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर अमर शहीद भाले सुलतान रखा गया है। निहाल गढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर स्वामी परमहंस स्टेशन, मिस्र वली स्टेशन का नाम बदल कर माँ कालुकान धाम रखा जाएगा। साथ ही क़ासिम पूर हाल्ट स्टेशन का नाम बदल कर जाएस सिटी कर दिया गया है। 
tahreek, nai tahreek, naitahreek

    इससे पहले साल 2023 में उतर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इनमें शुमाली रेलवे लखनऊ डिवीज़न के प्रतापगढ़, अंतो और बुश नाथ गंज शामिल हैं। प्रतापगढ़ का नाम बदल कर माँ बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतो का नाम बदल कर माँ चन्द्र एक्का देवी धाम अंतो रख दिया गया। जबकि बुश नाथ गंज का नाम बदल कर शनि देव धाम बुश नाथ गंज कर दिया गया। इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया और फ़ैज़ाबाद, इलाहाबाद, मुग़लसराय स्टेशनों के नाम भी तबदील कर दिए गए हैं। फ़ैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर आयोध्या कैन्ट कर दिया गया जबकि अगस्त 2018 में मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदल कर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया है। कानपूर के पनकी स्टेशन का नाम बदल कर पनकी धाम रख दिया गया है।
tahreek, nai tahreek, naitahreek

कौन थे महाराजा बिजली पासी

    निहालगढ़, अमेठी जिले के जगदीशपुर विधानसभा में आता है। कहते हैं कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के पास अवध के बिजनौर गढ़ के राजा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराजा बिजली पासी ने 2 बार जयचंद की सेना को हराया था, उन्होंने ही बिजनगढ़ की स्थापना की थी, जिसे अब हम बिजनौर के नाम से जानते हैं। 

tahreek, nai tahreek, naitahreek

नाम बदलने से फुर्सत मिले तो बढ़ते हादसों पर भी लगाम लगा लेते

समाजवादी पार्टी के क़ौमी सदर अखिलेश यादव ने रेलवे स्टेशनों के नाम तबदील करने पर तन्क़ीद करते हुए कहा कि जब नाम बदलने के बाद वक़्त मिले तो रिकार्ड बनाते रेलवे हादिसात की रोक-थाम के बारे में सोचने के लिए भी कुछ वक़्त निकालना चाहिए। समाजवादी सरबराह ने कहा कि बीजेपी हुकूमत से दरख़ास्त है कि वो ना सिर्फ नाम बल्कि रेलवे स्टेशनों के हालात भी बदले। 

tahreek, nai tahreek, naitahreek



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ