नई नसल को मुजाहेदीन-ए-आजादी की हयात से रोशनाश कराने का किया अज्म

 मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी

  हदीस-ए-नबवी ﷺ  

जिसने अस्तग़फ़ार को अपने ऊपर लाज़िम कर लिया अल्लाह ताअला उसकी हर परेशानी दूर फरमाएगा और हर तंगी से उसे राहत अता फरमाएगा और ऐसी जगह से रिज़्क़ अता फरमाएगा जहाँ से उसे गुमान भी ना होगा।

- इब्ने माजाह

----------------------------------

शहीद-ए-आज़म टीपू सुल्तान पर लिखी किताब का रस्म-ए-इजरा, दानिश्वरान ने किया इज़हार-ए-ख़याल

शहीद-ए-आज़म टीपू सुल्तान पर लिखी किताब का रस्म-ए-इजरा, दानिश्वरान ने किया इज़हार-ए-ख़याल

✅ नई तहरीक : भोपाल 

शहीद-ए-आज़म, शेर-ए-हिंद, शेर-ए-मैसूर, आदिल-ओ-रियाया परवर, मज़हबी रवादारी के अलम बरदार, अज़ीम मुजाहिद आज़ादी टीपू सुलतान पर लिखी किताब का गुजिश्ता दिनों केजीएन स्कूल के अहाते में रस्मे इजरा अमल में आया। इस मौके पर मौजूद हाजिरीने जलसा को किताब मुफ्त तकसीम की गई। 
    नई नसल और नौनिहालों को अज़ीम मुजाहिदीन-ए-आज़ादी की हयात (जिंदगी) से रोशनास कराने दानिशवरान ने पहले भी कलम चलाई है और यह सिलसिला अब भी जारी है। इसी सिलसिले में माअरूफ़-ओ-मशहूर शख़्सियत सैय्यद नसीर अहमद ने शहीद-ए-आज़म टीपू सुलतान पर एक जामा किताब तहरीर की है। मज़कूरा प्रोग्राम में किताब के रस्म इजरा के अलावा ब्राइट होरीजोंस फाऊंडेशन हैदराबाद और बेनज़ीर अंसार एजूकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी की जानिब से तैयार मुजाहिदीन आज़ादी के स्टीकर्स तलबा के दरमयान तक़सीम किए गए। ये स्टीकर्स खासतौर पर स्कूली तलबा-ओ-तालिबात के लिए तैयार किए गए हैं जिसका मक़सद तलबा-ओ-तालिबात को जंग-ए-आज़ादी के अज़ीम सपूतों से रोशनास कराना है।

शहीद-ए-आज़म टीपू सुल्तान पर लिखी किताब का रस्म-ए-इजरा, दानिश्वरान ने किया इज़हार-ए-ख़याल


    इस मौके पर बेनज़ीर अंसार एजूकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी के सदर एमडब्लयू अंसारी ने स्कूल के ज़िम्मादारान से अपने बच्चों को ये स्टीकर्स फराहम कराने की अपील की ताकि बच्चे आज़ादी की लड़ाई में अपना सब कुछ क़ुर्बान वाली अज़ीम शख़्सियात से वाक़िफ़ हो सकें। हाज़िरीन-ए-मजलिस ने बेनज़ीर अंसार एजूकेशनल सोसाइटी के इस इक़दाम की पज़ीराई करते हुए आने वाली नस्लों को मुजाहेदीन-ए-आजादी से मुताआर्रुफ कराने हर मुम्किन कोशिश करने का अज्म किया। सभी ने हर साल अगस्त के पूरे महीनेभर मुजाहिदीन-ए-आज़ादी के स्टीकर्स बना कर बच्चों में तक़सीम करने और ऐसे इक़दामात की हौसला-अफ़ज़ाई करने का अज्म किया। साथ ही ये अज्म भी किया कि बरकत उल्लाह यूनीवर्सिटी को सेंटर्ल यूनीवर्सिटी का दर्जा दिलाने हुकूमत से मुतालिबा करेंगे। इसके अलावा उर्दू ज़बान के फ़रोग़ और क़ौम-ओ-मिल्लत के लिए फ़लाही काम करेंगे। 
    प्रोग्राम में खासतौर पर प्रोफेसर निगार साहिब चेन्नई, प्रोफेसर फ़ातिमा प्रिंसिपल सीबीएसई स्कूल चेन्नई, नईम सिद्दीक़ी, डायरेक्टर एनआईसी, प्रिंसिपल के जीएन स्कूल आफ़ एक्सीलेंस ख़लीक़ अल रहमान, वाइस प्रिंसिपल उबैद अल रहमान, साबिक़ डायरेक्टर जनरल आफ़ पुलिस एमडब्लयू अंसारी, उर्दू टीचर जमा मसऊद साहिबा, एएमपी हेड रिफ़अत फ़ारूक़ी, डायरेक्टर अनवार उल-उलूम कलीम अख़तर, डाक्टर नईम सिद्दीक़ी, एमएस हुसैन समेत कसीर तादाद में केजीएन स्कूल के बच्चे वा स्टाफ़ मौजूद था। 

  For the latest updates of  Islam  

Please क्लिक to join our whatsapp group 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ