Top News

वरिष्ठ कर्मी बीएसपी और हमारी सोसाइटी के आधार : मिश्र

बीएसपी सेक्टर-6 सोसाइटी ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई


बीएसपी सेक्टर-6 सोसाइटी ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई
किया अंतिम भुगतान

✅ नई तहरीक : भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई सह संस्था में जमा उनकी निधि का अंतिम भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह जून-2024 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
    सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का खाता देय चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी भिलाई स्टील प्लांट और हमारी सोसाइटी के आधार स्तंभ हैं। ये हमेशा हमारी सोसाइटी के परिवार का हिस्सा रहेंगे और इनका बीएसपी व हमारी सोसाइटी के प्रति योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा।
बीएसपी सेक्टर-6 सोसाइटी ने दी रिटायर कर्मियों को विदाई


    सेवानिवृत्त कर्मियों में कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अनिल कुमार, सरजू राम चेलक, संजय एडवाडकर, डोमार सिंह, सिंटर प्लांट-3 से लक्ष्मीकांत रजक, नरसय्या. नेतराम नामदेव, एलडीसीपी से रामलाल, ब्लास्ट फर्नेस से त्रिपाल, एम श्रीनिवास राव, राजू लाल, श्याम राव ढोके, कोंडय्या, पीएचडी से अजय खन्ना, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से अशोक कुमार मिश्रा, नईम अख्तर, टाउनशिप इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग विभाग से इरनापेट विश्वनाथन सुनील, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से प्रमोद कुमार, जनरल स्टैब्लिशमेंट से वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल से उमेश कुमार त्रिपाठी, बाबूराव, रमेश कुमार लोधी, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से सुरेश कुमार साहू, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से किशोर कुमार, हॉर्टिकल्चर से गोविंद राम, मेडिकल से रावदा रेवादू, एसीडब्ल्यूई से रामाशीष, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से एसके हुमायूं, मोहम्मद सिकंदर, पावर सिस्टम से नारायण प्रसाद, वाटर मैनेजमेंट से तापस कुमार, प्रदीप बोधमांगे, श्यामसुंदर शर्मा, ऑक्सीजन प्लांट-2 से डाबी जगन्नाथ राव, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से डी कामैया, सीआरएम से एलजी वर्मा, प्लेट मिल से लखनलाल साहू, जीके तिवारी, दल्ली राजहरा से कनक बनर्जी, ओपी वर्मा, प्रमोद और भारत लाल शामिल है।
    इस अवसर पर संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव व पवन साहू ने भी अपने विचार रखे। वहीं सेवानिवृत्त सदस्यों में रमेश लोधी और अशोक मिश्रा ने भी सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को याद करते हुए कठिन समय में मिले सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष, इंदरजीत कौर, अमिताभ वर्मा, संचालकगण, धनंजय चतुर्वेदी, विनोद वासनिक, कुलेश्वर चंद्राकर, जेके गहिने और नीरजा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। संचालन संस्था के प्रबंधक एम मुरलीधर ने व आभार उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने