Top News

राज्यसभा रुक्न इमरान प्रतापगढ़ी को मुस्लिम जनसुविधा डायरेक्टरी बतौर तोहफा दी गई

रोजादार का हर अमल इबादत

'' नबी-ए-करीम ﷺ का इरशाद है कि रोजेदार का सोना भी इबादत है, उसकी खामोशी तस्बीह, उसके अमल का सवाब दो गुना है, उसकी दुआ कुबूल की जाती है और उसके गुनाह बख्श दिए जाते हैं। '' 

- कंजुल इमान 

------------------------------------------------

राज्यसभा रुक्न इमरान प्रतापगढ़ी को मुस्लिम जनसुविधा डायरेक्टरी बतौर तोहफा दी गई


✅ नई तहरीक : रायपुर 

छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम की जानिब से दावतें रोज़ा अफ्तार में दिल्ली से तशरीफ लाए मेहमाने खुसुसी, राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस अकलीयती महकमा के कौमी सदर को मुस्लिम जनसुविधा डायरेक्टरी तोहफतन पेश की गई। इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस अकलीयती महकमें के छत्तीसगढ़ रियासती सदर अमीन मेमन, छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम के बानी व मुस्लिम जनसुविधा डायरेक्टरी के मुदीरे आला अब्दुल शमीम, कबीर शाह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मुश्ताक व नाहिदा कुरैशी समेत दीगर सहाफी मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने