Top News

11 मार्च से रोजा रखने वाले मुल्कों में 10 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल फितर

रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

विसाल (22 रमज़ान)
0 उस्तादे ज़मन हज़रत मौलाना हसन रज़ा खान अलैहिर्रहमा, बरैली शरीफ

अल कुरआन

'' बेशक अल्लाह सुब्हानहु ताअला और उसके फरिश्ते नबी-ए-करीम पर दरुद भेजते हैं, ऐ ईमान वालों, तुम भी उन पर दरुद-ओ-सलाम भेजा करो। ''
- सूरह अल अहजाब

------------------------------ 

11 मार्च से रोजा रखने वाले मुल्कों में 10 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल फितर

✅ क़ाहिरा : आईएनएस, इंडिया

मिस्री फ़तवा हाऊस ने पहले ऐलान किया था कि 1445 हिज्री के माह शवाल के चांद के जायज़ होने की तसदीक़ 29 रमज़ान उल मुबारक बरोज़ पीर, 8 अप्रैल 2024 को की जाएगी ताकि ईद की तारीख़ का ताय्युन किया जा सके। हालांकि रमज़ान उल-मुबारक के इख्तेताम पर ईद उल फितर के ताय्युन के लिए आलमी फ़लकियात मर्कज़ (राष्ट्रीय खगोलीय केंद्र) ने अप्रैल की दसवीं तारीख़ मुक़र्रर कर दी है। 
    अमीरात में क़ायम बैन-उल-अक़वामी फ़लकियाती मर्कज़ ने एक्स प्लेटफार्म पर अपने एकाऊंट पर एक ट्वीट में ऐलान किया है कि चांद नज़र आने के लिहाज़ से बेशतर ममालिक में ईद उल फितर 10 अप्रैल बरोज़ बुध को होगी। अमीरात में क़ायम आलमी फ़लकियाती मर्कज़ ने अपने बयान में कहा कि जिन मुल्कों में रमज़ान उल-मुबारक का महीना 11 मार्च बरोज़ पीर से शुरू हुआ, वो 8 अप्रैल बरोज़ पीर को चांद की रवैय्यत का एहतिमाम करेंगे हालांकि उस दिन चांद देखना मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि चांद सूरज से पहले ग़ुरूब हो जाएगा। इसीलिए ये ममालिक तीस दिन रोज़े रखकर 10 अप्रैल बुध को ईद मनाएंगे। 

नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल…     

    मर्कज़ ने एक नक़्शा भी पेश किया है जिसमें ये चीज़ वाज़िह की गई कि दुनिया के तमाम खित्तों से 9 अप्रैल बरोज़ मंगल शवाल का चांद किस हद तक देखा जा सकता है। काउंसिल आफ़ सीनीयर स्कालर्ज़ के रुकन और सऊदी शाही अदालत के मुशीर रहने वाले शेख़ अबदुल्लाह बिन सुलेमान अलमनेअ ने गुजिश्ता हफ़्ते ऐलान किया था कि 10 अप्रैल बरोज़ बुध शवाल का पहला दिन है। इस साल रमज़ान तीस दिन का मुतवक़्क़े है। 
    उन्होंने मज़ीद कहा कि शवाल का महीना बुध यानी 10 अप्रैल 2024 को शुरू हो रहा है। शवाल के दिनों की तादाद 29 रहने का इमकान है। मिस्री फ़तवा हाऊस ने वज़ाहत की है कि वो शवाल 1445 के चांद के सर्वे की तसदीक़ 29 रमज़ान उल-मुबारक पीर के रोज़ 8 अप्रैल 2024 को करेगा। चांद नज़र आ गया तो ईद उल फितर मंगल 9 अप्रैल को होगी। चांद नज़र ना आया तो ईद का पहला दिन बुध 10 अप्रैल को होगा।

For the latest updates of islam

Please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने