जर्मनी के बियर बारों में कतर वर्ल्ड कप के बाईकॉट का ऐलान
बर्लिन : आईएनएस, इंडिया
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इससे पहले जर्मन पब में मैच दिखाने का खास इंतेजाम किया जाता था। लेकिन इस बार कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का जर्मन के कई बीयर बारों ने बाईकॉट कर दिया है। वजह ये कि कतर में होने वाले फीफी वर्ल्ड के दौरान कतर हुक्काम ने समलैंगिकता, शराब और अधनंगे कपड़ों पर पाबंदी लगा दी है। कतर हुक्काम की पाबंदी समलैंगिक लोगों और शराब और अधनंगे कपड़े पहनने वालों को रास नहीं आया और उन्होंने इसका बायकाट कर दिया।
कोलोन का लोटा पब सत्ताईस बरस से फुटबाल के सनसनीखेज लम्हों का गवाह है। जब एफसी कोलोन की टीम कोई फैसलाकुन गोल करे तो ये पब जैसे शोर से आसमान सर पर उठा लेता है। यहां बैठे अजनबी एक दूसरे से गले मिलने लगते हैं और कोल्श बियर के जाम एक दूसरे के साथ टकराए जाते हैं। यहां फुटबाल मैच के वक़्त का मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फुटबाल के जबरदस्त शैदाई और लौटा के मालिक पीटर समर्मान के लिए मैच ना दिखाने का फैसला करने में कितनी मुश्किल हुई होगी। डीडब्लयू से बातचीत में समर्मान ने कहा कि हम फीफा के मुकम्मल करप्ट निजाम के खिलाफ एक मिसाल कायम करना चाहते हैं। इतवार के रोज दोहा में कतर और इक्वाडोर के दरमयान मैच से आलमी कप फुटबाल का आगाज हुआ, तो लौटा पब के दरवाजे बंद थे। पीर को अमरीका और वेल्ज का मुकाबला हुआ तो पब में क्विज चल रहा था। इसी तरह मंगल को फ्रÞांस और आस्ट्रेलिया के दरमयान मैच के वक़्त लोटा पब में कतर की सूरते हाल, फीफा की पालिसी और बाईकॉट पर पैनल डिस्कशन का इंतिजाम किया गया।