Top News

प्रशिक्षार्थियों के बीच हुए मुकाबले में आलिया एवं विराट अय्यर बने विजेता

प्रशिक्षार्थियों के बीच हुए मुकाबले में आलिया एवं विराट अय्यर बने विजेता

ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन
 

✅ नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के कार्यालय, मैत्री नगर, रिसाली, भिलाई में आयोजित नौ दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विगत रविवार, 31 मार्च को प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी  की विशेष उपस्थिति में हुआ। 
    समारोह की मुख्य अतिथि पार्षद सुनंदा चंद्राकर थीं। अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास एवं विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल व रमेश अग्रवाल थे। 
प्रशिक्षण शिविर में जिले के 25 बच्चों ने भाग लिया। शिविर में बच्चों को शतरंज की प्रारंभिक जानकारी दी गई। शिविर की मुख्य प्रशिक्षक विक्रम अवार्डी फिडे इंस्ट्रक्टर डब्ल्यूएफएम किरण अग्रवाल एवं फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन थे।
प्रशिक्षार्थियों के बीच हुए मुकाबले में आलिया एवं विराट अय्यर बने विजेता

शिविर के उपरांत प्रशिक्षार्थियों के बीच 3 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बिगनर ग्रुप में सीएम आलिया प्रथम, गौरव गरहे द्वितीय तथा वैभवी शर्मा तृतीय रहीं। इसी प्रकार एडवांस ग्रुप में विराट अय्यर प्रथम, अलंकृत माहेश्वरी द्वितीय तथा अक्ष लुनिया तृतीय रहे। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं शिविर में भाग लेने वाले अन्य प्रशिक्षार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। 
    कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ, दुर्ग के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने किया। शिविर में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी एसके भगत, ललित वर्मा, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, जयन्ता दास, दिव्यांशु उपाध्याय चित्रांश अग्रवाल, इम्तियाज अली के अलावा अभिभावक एवं  नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला शतरंज संघ, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने