खैरागढ़ जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष एवं इकरा फाउण्डेशन के सचिव याहया नियाज़ी के मुख्य आतिथ्य में 'ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी' ने मनाया ग्रेजुएशन डे
'ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी' केसीजी जिले के खैरागढ़ में शिक्षा को लेकर बेहतरीन काम कर रही है। एकेडमी ने शनिवार 16 मार्च को 'ग्रेजुएशन डे' मनाया। मुख्य अतिथि जिला पत्रकारसंघ के उपाध्यक्ष व इकरा फाउंडेशन के सचिव याहया नियाजी थे। अध्यक्षता ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी, खैरागढ़ की संचालिका एवं डायरेक्टर हरप्रीत कौर सूरी ने की।
एकेडमी ने की अनोखी पहल
गौरतलब है कि ग्रेजुएशन डे का आयोजन सामान्यतः स्नातक छात्रों के लिए किया जाता है। ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी, खैरागढ़ ने पीपी-2 बच्चों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन कर अनोखी और खूबसूरत पहल की है। समारोह में पीपी-2 के बच्चों को प्री-प्राईमरी से विदाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर विकास और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि नियाज़ी व स्कूल की संचालिका हरप्रीत कौर सूरी द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करने से हुई। स्कूल परिवार द्वारा मुख्य अतिथि नियाजी व संचालिका श्रीमती सूरी पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पीपी-2 के नौनिहालों द्वारा ग्रेजुएशन डे थीम पर गाउन पहनकर सामूहिक नृत्य की खूबसूरत एवं मनोरम प्रस्तुति दी गई।
शिक्षा के क्षेत्र में ये एक नेक और श्रेष्ठ पहल : याहिया नियाज़ी
मुख्य अतिथि मोहम्मद याहिया नियाज़ी ने ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी की पहल और उसके कार्यें की प्रशंसा करते हुए कहा कि खैरागढ़ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में एकेडमी की कोशिशों से शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ये एक नेक और श्रेष्ठ पहल है। उन्होंने कहा कि प्री-प्राईमरी एजुकेशन नौनिहालों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिये आवश्यक है। श्री नियाजी ने ब्राइट स्पार्क एकेडमी की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा के विकास संबंधी निर्धारित उद्देश्यों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि एकेडमी की संचालिका हरप्रीत कौर के कुशल नेतृत्व में जिले में शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री नियाजी ने पीपी 2 से क्लास-1 में प्रमोट होने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री और एकेडमी की डायरेक्टर हरप्रीत कौर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, मिला ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र
समारोह के मुख्य अतिथि श्री नियाज़ी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एकेडमी की डायरेक्टर हरप्रीत कौर द्वारा एकेडमी के पीपी-2 कक्षा के आदिश्री सिंह, आदित्य कुर्रे, अलीजा मेमन, आलोक राव, आस्था रजक, भव्या जैन, दिव्यांश यादव, ईशान सिंह, कुणाल खत्री, माधवी बंजारे, मायरा सिंह, नेहल पारधी, पाखी छैदेया, रुद्रसिंह ध्रुव, सक्षम मेश्राम, समर शेख, शरण्या मौरे, तनिशा सिंह, टियांश साहू, विधान श्रीवास्तव, वेदान्त, आशीष विश्वकर्मा व युवान सिंह को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पीपी-2 के विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ते रहने, अनुशासन पूर्वक जीवन जीने एवं माता-पिता, गुरु, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने की शपथ ली।
समारोह में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पीपी-2 के बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी खैरागढ़ की प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव एवं पीपी-2 की कक्षा-शिक्षिका लतिका शास्त्री के साथ रिया भावनानी, दिशा सारथी, एकता यादव, अर्शिया, अल्कमा, नेहा प्रजापति, दीप्ती साहु, जागृती साहु सहित संस्था के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह का संचालन तेजस्विनी शर्मा ने किया।