शअबान उल मोअज्जम-1445 हिजरी
अकवाल-ए-जरीं
'' हजरत अब्दुलाह बिन उमर रदिअल्लाहो ताअला अन्हुमा से रिवायत है कि मैंने रसूल अल्लाह ङ्घ.. से सुना, आप ङ्घ.फरमाते हैं कि जब तुम्हारा कोई आदमी इंतेकाल कर जाए तो उसे ज्यादा देर तक घर पर मत रखो और उसे कब्र तक पहुंचाने और दफनाने में जल्दी करो "- बैहकी शुअबुल ईमान
-------------------------------------------
✅ न्यूयार्क : आइरएनएस, इंडिया
हिन्दुस्तानी टीम के पास इस साल आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतने का सुनहरा मौक़ा है। उन्हें इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमरीका की मेज़बानी में टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप खेलना है। हिन्दुस्तानी टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला जाएगा। तीसरा मैच 12 जून को अमरीका से होगा। तीनों मैच न्यूयार्क में खेले जाऐंगे। इससे पहले एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल आईसीसी ने फरवरी के पहले हफ़्ते में ही वर्ल्ड कप के मैचों के टिकटों की फ़रोख़त शुरू कर दी है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान समेत तक़रीबन तमाम मैचों के टिकट फ़रोख़त हो चुके हैं। लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि तमाम मैचों के टिकट कुछ रीसेल प्लेटफ़ार्मज़ पर दुबारा फ़रोख़त हो रहे हैं। सबसे हैरानकुन बात ये है कि यूएसए टुडे के मुताबिक़ हिन्दुस्तानी टीम के दो मैचों के टिक्टों की क़ीमत करोड़ों रुपय तक पहुंच गई है। इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट की क़ीमत 1.86 करोड़ रुपय तक पहुंच गई।
टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप : अमेरिका में भी चढ़ता है इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का खुमार
रिवायती हरीफ़ पाकिस्तान और भारत 9 जून को न्यूयार्क में एक-दूसरे का करेंगे सामना
टिकटों की मांग 2 सौ गुना बढ़ी : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
नौ जून को न्यूयार्क में होगी भिड़ंत
टी-टवेन्टी वर्ल्ड कप में रिवायती हरीफ़ पाकिस्तान और भारत नौ जून को न्यूयार्क में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि इसे देखने के लिए इस क़दर जोश-ओ-ख़रोश है कि टिकटों की तलब 200 गुना बढ़ गई है। वर्ल्ड कप के लिए न्यूयार्क, फ़्लोरीडा और टेक्सास में तीन मुक़ामात पर आरिज़ी क्रिकेट स्टेडीयम तामीर किए जा रहे हैं। ये वो इलाक़े हैं, जहां जुनूबी एशिया से ताल्लुक़ रखने वाले तारकीन-ए-वतन की एक कसीर तादाद आबाद है। न्यूयार्क में आरिज़ी क्रिकेट स्टेडीयम लॉंग आईलैंड के इलाक़े की नासा काउंटी में बनाया जा रहा जहां 34 हज़ार नशिस्तें (सिटिंग) रखी गईं हैं। यहां पहला मैच नौ जून को होने जा रहा है। मुंतज़मीन का कहना है कि अभी हालांकि टिकटो की फ़रोख़त शुरू नहीं हुई लेकिन पाकिस्तान और भारत के दरमयान होने वाले मैच के लिए सब्सक्रिप्शन 200 गुना से भी ज़्यादा हो चुकी है। इस टूर्नामैंट की मेज़बानी अमरीका और वेस्ट-इंडीज मुशतर्का (साझा) तौर पर कर रहे हैं। अगरचे वेस्ट-इंडीज में क्रिकेट बहुत शौक़ से खेला और देखा जाता है और वहां इन मुक़ाबलों में बड़े हुजूम की तवक़्क़ो है लेकिन अमरीका में पहली बार होने वाली इन गेम्ज़ के लिए दीवानगी ज्यादा देखने को मिल रही है।अमरीका में टी-टवन्टी वर्ल्ड कप के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ने न्यूज एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पाकिस्तान और भारत के दरमयान तमाम मुक़ाबले अमरीका में ही होंगे। उनका कहना था कि इन दोनों मुल्कों की टीमों का अमरीका आना और उन्हें इस सरज़मीन पर खेलते हुए देखना बहुत ख़ुश आइंद है। उनके दरमयान मुक़ाबलों के टिकटो की मांग बहुत ज़्यादा है। वे कहते हैं कि हम अमरीका में अपने क्रिकेट शायक़ीन और क्रिकेट से प्यार करने वालों को इनाम देना चाहते हैं। ये क्रिकेट की एक बहुत बड़ी मार्केट है। हम इस खेल को यहां फ़रोग़ देना चाहते हैं और उसे कम्यूनिटी की सतह पर फैलाना चाहते हैं।