Top News

इस्मतदरी के बढ़ते वाक़ियात के बाद सूडान में ख़वातीन अब हथियार लेकर घर से निकलेंगी

शअबान उल मोअज्जम-1445 हिजरी

अकवाल-ए-जरीं

'' हजरत अब्दुलाह बिन उमर रदिअल्लाहो ताअला अन्हुमा से रिवायत है कि मैंने रसूल अल्लाह 
से सुना आप    फरमाते हैं कि जब तुम्हारा कोई आदमी इंतेकाल कर जाए तो उसे ज्यादा देर तक घर पर मत रखो और उसे कब्र तक पहुंचाने और दफनाने में जल्दी करो ''
- बैहकी शुअबुल ईमान

-------------------------------

इस्मतदरी के बढ़ते वाक़ियात के बाद सूडान में ख़वातीन अब हथियार लेकर घर से निकलेंगी

✅ ख़ुरतूम : आईएनएस, इंडिया 

    सूडान में जारी ख़ाना-जंगी के बीच ख़वातीन के साथ जिन्सी तशद्दुद के वाक़ियात में खासा इजाफा हो गया है। इस्मतदरी (रेप) के बढ़ते वाकेयात के बाद फ़ौज ने ख़वातीन को मुसल्लह करने (हथियार रखने) और असलेह (हथियार) की तर्बीयत (ट्रेनिंग) देने का प्रोग्राम शुरू किया है। 
    फ़ौज ने पोर्ट सूडान शहर में ख़ाना-जंगी के दौरान बे-घर होने वाली घरेलू ख़वातीन, असातिज़ा (टीचर्स) और तालिबात को एक तर्बीयती कैंप में हथियार उठाने की तर्बीयत देनी भी शुरू कर दी है ताकि वो अपना दिफ़ा (बचाव) कर सकें। सूडान में महीनों से जारी कशीदगी दार-उल-हकूमत ख़ुरतूम और मुल्क के मग़रिब में दारफ़ोर् के इलाक़े में इस्मतदरी के बढ़ते वाक़ियात के बाद मुल्क के दूसरे इलाक़ों में ख़वातीन में ख़ौफ़ की फ़िज़ा तारी है। इस तशवीश (फिक्र) ने ख़वातीन को तर्बीयती कैम्पों में रज़ाकाराना तौर पर हथियार इस्तिमाल करने पर आमादा किया है। सूडानी फ़ौज उन्हें असाल्ट राइफलें इस्तिमाल करने की तालीम और तर्बीयत दे रही है। ख़वातीन को तर्बीयत देने के लिए इन ख़ुसूसी कैम्पों के क़ियाम का ख़्याल फ़ौज के कमांडर इनचीफ़ अब्दुल फताह की जानिब से उन्हें मुक़ाबला करने की अपील की बुनियाद पर आया है। 
    इन्सानी हुक़ूक़ की तन्ज़ीमों की तरफ़ से सूडान के दोनों मुतहारिब फ़रीक़ैन पर इन्सानी हुक़ूक़ की संगीन पामालियों (हनन) के इल्ज़ामात आयद किए जाते रहे हैं। बर्तानवी टेलीविजन के मुताबिक़ जंगी तर्बीयत में शामिल होने के लिए ख़वातीन के मुहर्रिकात मुख़्तलिफ़ हैं। उनमें से कुछ अपने भर्ती होने वाले बेटों और वालिद के साथ वफ़ादारी के बाइस सामने आई हैं जो जारी जंग के दौरान मुल्क भर में तयनात हैं। नेटवर्क ने मशरिक़ी सूडान के साहिली शहर पोर्ट सूडान के एक कैंप में ज़ेर-ए-तर्बियत एक ट्रेनी के हवाले से कहा कि इस्मतदरी की सतह नाक़ाबिल तसव्वुर है। हम इन कैम्पों में ऐसी लड़कीयों से मिले हैं, जो इसका शिकार हुई हैं। 

मिस्र : सौतन के ख़ौफ़ से बीवी ने शौहर का गला घोंट कर मार डाला

क़ाहिरा : मिस्र की अलजीज़ा कमिशनरी में स्कूल चौकीदार को उसकी ही बीवी ने गला खोंट कर कत्ल कर दिया। मुल्ज़िमा का कहना था कि वो सौतन का दुख बर्दाश्त नहीं कर सकती। ख़बर के मुताबिक़ मिस्र की अलजीज़ा कमिशनरी के इलाक़े शेख़ ज़ाइद के एक स्कूल में चौकीदार की लाश मिली जिसके गले पर स्कार्फ़ लिपटा हुआ था। क़तल की इत्तिला मिलने पर पुलिस जाये वक़ूआ पर पहुंची और लाश को अपनी तहवील में लेकर तहकीकात शुरू की। 
    इबतिदाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कत्ल की वजह सांस घुट जाना बताई गई थी। वारदात के हवाले से पुलिस का कहना था कि इबतिदाई मुआइने में ये बात सामने आई कि वारदात के वक़्त ना तो कोई शख़्स स्कूल के अहाते के अंदर बने चौकीदार के मकान में दाख़िल हुआ और ना ही किसी ने दरवाज़े को तोड़ा था। पुलिस ने अपने शकूक का इज़हार स्कूल के प्रिंसिपल से किया, जिस पर मक़्तूल की अहलिया से तफ़तीश से पूछताछ की गई। उसी ने वारदात की इत्तिला दी थी। दौरान-ए-तफ़तीश मुल्ज़िमा ने वारदात का इक़रार करते हुए कहा कि उसका शौहर दूसरी शादी करने जा रहा था। मुल्ज़िमा का मज़ीद कहना था कि उसने दूसरी शादी से उसे बाज़ रखने की कोशिश की और समझाया भी मगर वो बाज़ नहीं आया जिस पर उसकी ज़िंदगी ही ख़त्म कर दी। उसने मजीद कहा कि मैं सौतन को किसी सूरत बर्दाश्त नहीं कर सकती थी इसलिए उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी। मुल्ज़िमा ने ख़ुद को शक से दूर रखने के लिए ख़ुद ही पुलिस को वारदात की इत्तिला दी थी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने