एसआईओ छत्तीसगढ़ की मेंबर्स मीट में अमानुल्लाह नए सदर मुंतखिब
✒ नई तहरीक : •िालाई
•ाारतीय मुस्लिम नवजवान तलबा की तंजीम स्टूडेंट्स इस्लामिक आॅर्गेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसआईओ) छत्तीसगढ़ का एक रोजा मेंम्बर्स मीट स्टूडेंट्स सेंटर, •िालाई में मुनाकिद हुआ।प्रोग्राम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के रियासती सदर इदरीस खान के तिलावते कुरआन से हुई जिसके बाद मौजूदा हालात पर तबादला-ए-ख्यालात किया गया। खुसूसन नौजवानों में बढ़ती नशे की लत पर तशवीर का इजहार करते हुए एसआईओ के अमानुल्लाह ने अपनी बात रखी। इस दौरान रब ताअला से हमारा ताअल्लुक कैसा हो, सब्जेक्ट पर अनस खान ने अपने बात रखी। बैठक के मकसद और मआशरे के लिए हमारी जिम्मेदारी पर इदरीस खान और इमरान अजीज ने रोशनी डाली।
बैठक में इस्लाम और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए मआशरे की तश्कील-ए-नव (समाज का नवनिर्माण) कैसे हो और उसके तंई हमारी जिम्मेदारी, नौजवानो की मआशरे में अहयित और नौजवानों की इस्लाह जैसे मुख्तलिफ मुददों पर चर्चा हुई। बैठक में ताअलीम में बेहतरी पर ध्यान व नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक बदलाव के लिए रब की हिदायात के मुताबिक अपनी जिंदगी को मुनज्जम करने जैसे मुख्तलिफ बिंदू शामिल थे।
बैठक में बतौर मेहमाने खुसूसी कौमी सदर, एसआईओ मुनव्वर हुसैन, व जमात-ए-इस्लामी हिन्द से रजा कुरैशी (नायब सदर, जमात-ए-इस्लामी) ने इन मुद्दों पर एसआईओ के कारकुनान के साथ तबादला=ए-ख्याल किया। इस दौरान साल 2024 के लिए रियासती सदर व सलाहकार समिति के अराकीन का चुनाव हुआ, जिनमें रियासती सदर व सेक्रेटरी के तौर पर अमानुल्लाह एसके और इदरीस खान को चुना गया। रियासती सलाहकार समिति के लिए इमरान अजीज, सोहेब खान, उमर हयात और अनस खान को चुना गया। मेंबर्स कैम्प के इख्तेतामी इजलास (समापन सत्र) में मुनव्वर हुसैन, कौमी सेक्रेटरी, एसआईओ आॅफ इंडिया व नव मुंतखिब रियासती सदर अमानुल्लाह एसके ने अपनी बात रखी।