✒ नई तहरीक : दुर्ग ईश्वर सिंह राजपूत
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े स्टेडियम की दुर्दशा एवं उपेक्षा से खिलाड़ियों व शहरवासियों में काफी नाराजगी है। स्टेडियम के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने अब तक उचित पहल नहीं की है। पूर्व में राज्यस•ाा सांसद सरोज पांडे द्वारा इसके नवनिर्माण के लिए पहल जरूर की गई थी लेकिन किसी कारणवश उनकी पहल का •ाी कोई नतीजा नहीं निकला।
मंच के अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि इसी तरह शिवनाथ तट पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए स्वीकृत लग•ाग 30 करोड़ की राशि से लक्ष्मण झूला निर्माण की जगह शिवनाथ रिवर फ्रंट पर अमल शुरू हुआ लेकिन कालांतर में इस दिशा में •ाी कोई प्रगति देखने को नहीं मिली जिसकी वजह से शहरवासियों में घोर निराशा व्याप्त है। मंच के अध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि शिवनाथ नीद शहर की प्रमुख नदी है। इसके तट का सौंदर्यीकरण होने से यह एक नया पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि शिवनाथ महमरा घाट की गिनती प्रदेश के सबसे सुंदर तटों में होती है।
उपेक्षित स्टेडियम
शहर के एकमात्र स्टेडियम का उपयोग स•ाी राजनीतिक दलों द्वारा वि•िान्न प्रयोजन के लिए किया तो जाता है इसके बावजूद स्टेडियम की दुर्दशा की कोई सुध नहीं ली जा रही है। छत्तीसगढ़ मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, रमन सिंह, त्रिलोक सोनी, हरीश सोनी, संजय खंडेलवाल, बाबू•ााई, युनुस चौहान, गुरमीत सिंग •ााटिया, गुलाब चौहान, जवाहर सिंह राजपूत सहित अन्य ने विधायक गजेंद्र यादव से इस दिशा में पहल कर शहरवासियो की •ाावनाओं एवं जनहित की उक्त दोनों महत्वपूर्ण मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखने की मांग की है।