Top News

जंग से शहीद होने वाले फलस्तीनियों की कुल तादाद 15523 हो गई : वजारत-ए-सेहत गजा

जंग से शहीद होने वाले फलस्तीनियों की कुल तादाद 15523 हो गई : वजारत-ए-सेहत गजा

गाजा : आईएनएस, इंडिया 

गाजा में हम्मास हुकूमत की वजारत-ए-सेहत ने इतवार के रोज ऐलान किया है कि 7 अक्तूबर से लेकर अब तक इसराईली बमबारी से 152523 फलस्तीनी शहरी शहीद हो गए। वजारत-ए-सेहत के इस ऐलान के मुताबिक गाजा के इन शुहदा में 70 फीसद तादाद खवातीन और बच्चों की है। तर्जुमान वजारत-ए-सेहत अशरफ अलकदर ने अपने बयान में जख्मियों की तादाद बताते हुए कहा कि 7 अक्तूबर से अब तक सिर्फ गाजा में जखमी होने वाले फलस्तीनीयों की तादाद 41316 हो चुकी है। 
    इसराईल के गाजा पर ये हमले फिजाई बमबारी के अलावा टैंकों और स्नाइपर्ज की मदद से •ाी जारी हैं। सिर्फ पिछले चंद घंटों के दौरान होने वाले इसराईली हमलों के नतीजे में 316 शहीद और 664 जखमी फलस्तीनीयों को मलबे से निकाला जा सका है जबकि बहुत सारे लोग जखमी हालत में मलबे के नीचे हैं। एक हफ़्ता पर फैली जंग बंदी जो कतर, मिस्र और अमरीका की कोशिशों से अमल में आई थी, जिसके नतीजे में 80 इसराईली यरगमालियों की रिहाई 240 फलस्तीनी कैदीयों के बदले मुम्किन हुई थी लेकिन जंगबन्दी में वकफा खत्म होने के बाद इसराईल की तरफ से गाजा पर दुबारा बमबारी शुरू की जा चुकी है। दोनों फरीक एक-दूसरे पर जंग बंदी की खिलाफवरजी करने का इल्जाम •ाी लगा रहे हैं।

हालीवाुड स्टारज •ाी फलस्तीनीयों के हक में एहतिजाज करने निकले 

न्यूयार्क : दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हालीवुड में •ाी गाजा में जारी इसराईली बमबारी और हजारों बच्चों और औरतों समेत होने वाली हलाकतों के खिलाफ एहितजाजी मुजाहिरे का एहतिमाम किया गया। ये मुजाहिरीन आम लोग नहीं बल्कि हालीवुड स्टार्ज थे, जिनमें अदाकार और अदाकाराएं दोनों शामिल थे। 
    हालिया जंगी तारीख का ये गालिबन पहला मौका है, जिसमें फिल्मी अदाकारों ने •ाी सर-ए-आम फलस्तीनीयों के हक में आवाज उठाई है। वाजेह रहे कि तीसरे माह में दाखिल हो चुकी इसराईल हम्मास जंग के दौरान अब तक अमरीका, यूरोप वगैरा में मुतअद्दिद सिलेब्रिटीज को गजा के फलस्तीनीयों के हक में आवाज उठाने पर उनके खिलाफ इंजिबाती कार्रवाई की जा चुकी है, उन्हें इसराईल की तरफ से सख़्त रद्द-ए-अमल का निशाना बनाया गया है। 
    बहुत से मीडीया वर्कर्ज को अमरीका और यूरोप में जवाब तलबियों और नोटिस का सामना करना पड़ा है। जबकि इसराईली बमबारी से अब तक 80 से जाइद मीडीया वर्करज और उनके अहिल-ए-खाना को बमबारी कर के हलाक किया जा चुका है। यही मुआमला मुख़्तलिफ खेलों से ताल्लुक रखने वाले स्पोर्टस परसन्ज और खिलाड़ियों के साथ हो चुका है कि उन्होंने किसी मौका पर गजा के फलसतनीयों की हिमायात कर दी या फलस्तीनी पर्चम की तस्वीर नुमायां कर दी। हालीवुड के अदाकाराओं और अदाकाराओं को •ाी इस सिलसिले में सेंसरशिप का मुकाबला करना पड़ रहा है जबकि उन्हें गजा के हक में जबानें बंद रखने का •ाी मुख़्तलिफ तरीकों से बता दिया जाता है, उसी सब कुछ मंगल के रोज हालीवुड में बीसियों फनकारों ने गजा के फलस्तीनीयों के हक में एहतिजाज का एहतिमाम किया। इस एहितजाजी मुजाहिरे में मेयर के दफातिर के सामने दर्जनों स्टारज ने जमा होकर फलस्तीनी अवाम के हक में आवाज बुलंद की। उनमें कई ने जंग बंदी के हक में प्ले कार्डज उठा रखे थे। ये अपनी नौईयत (नेचर) का एक मुनफरद (अलग) एहतिजाज था। वर्ल्ड स्टार्ज के इस एहतिजाज में फलस्तीनीयों के हक में बात करने पर हालीवुड के बाअज इदारों के जिÞम्मेदारों पर लगाई गई सेंसरशिप के खिलाफ •ाी गम-ओ-गुस्से का इजहार किया गया। ये सेंसर शिप इन फनकारों के खिलाफ दरहकीकत उन्हें काम देने से रोक दिया गया है। गोया मीडीया और फिल्म के इदारे दरहकीकत उन फनकारों को फलस्तीनीयों और अहले गजा के हक में बोलने की सजा दी जा रही है। मुजाहिरीन ने कहा, हालीवुड की इस सिलसिले में एक तारीख रही है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने