12 जनवरी को खुलेगा जन्नती दरवाजा, 812 वें सालाना उर्सपाक की तैयारी मुकम्मल

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 812वें सालाना उर्सपाक को लेकर तैयारियां जारी

✒ 
मोहम्मद हासम अली : अजमेर शरीफ

हिफाजती एजेंसियां अलर्ट मोड पर, एटीएस और ईआरटी ने लिया दरगाह कैंपस का जायजा, कमेटी की चर्चा

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 812वें सालाना उर्सपाक को लेकर तैयारियां जारी

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 812वें सालाना उर्सपाक को लेकर तैयारियां जारी है। उर्सपाक की शुरुआत 8 जनवरी को परचमकुशाई से होगी। 8 व 9 जनवरी, ब-मुताबिक 25 जमादिल अव्वल की शाम पौने पांच बजे, बाद नमाजे असर गरीब नवाज गेस्ट हाउस से बुलंद दरवाजे तक परमच का जुलूस निकलेगा। बुलंद दरवाजे पर परचम नसब होने के साथ ही उर्सपाक का आगाज होगा। 12 व 13 जनवरी को सुबह साढ़े चार बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। 

हिफाजती एजेंसियां अलर्ट मोड पर 

उर्सपाक को लेकर हिफाजती एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। गुजिश्ता बुध को एटीएस और ईआरटी टीम ने ख्वाजा साहब की दरगाह और आसपास के इलाके का जायजा लिया। एटीएस अहलकार खान मोहम्मद की कयादत में एटीएस और ईआरटी के जवानों ने दरगाह कैंपस के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। टीम ने कैंपस में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम को •ाी चेक किया। हिफाजती इंतेजामात को लेकर टीम ने दरगाह और अंजुमन कमेटी के अहलकारों से चर्चा •ाी की ताकि हिफाजती इंतेजाम को यकीनी बनाया जा सके। 
    एटीएस अहलकार खान मोहम्मद ने बताया कि सालाना उर्सपाक जायरीन की बढ़ती तादाद को देखते हुए हिफाजती इंतेजाम का जायजा लिया गया। 

पाकिस्तान जत्थे में इस बार आ सकते हैं 350 जायरीन

812वें उर्स में इस बार पाकिस्तान जत्थे में जायरीन की तादाद 350 तक पहुंच सकती है। उर्स में शामिल होने के लिए पाक नागरिकों में खासा जोश देखा जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के 400 से ज्यादा लोगों ने पाक एंबेसी को वीजा के लिए अप्लाई किया है। पिछले साल पाक जत्थे में 242 जायरीन शामिल थे। इस बार यह तादाद बढ़ने के इमकान है। पाक जायरीन जत्थे की हिफाजत के लिए पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, सीआईडी और आईबी अलर्ट मोड पर है। बता दें कि कोरोना काल 2021 और 22 के उर्स में पाक जायरीन नहीं पर्सपाक में शामिल नहीं हो सके थे।
    21 व 22 जनवरी, बमुताबिक 9 रज्जब, सुबह 5 से 11 बजे तक दरगाह शरीफ की गुलाब जल व केवड़े से धुलाई के साथ ही बड़े कुल की फातेहा होगी। इसके साथ ही उर्सपाक इख्तेताम पजीर होगा
। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ