Top News

15 मिनट में मुस्लिम कुनबे के 4 अफराद के कत्ल का आलमी रिकार्ड बनाने का दावा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उडूपी, बैंगलोर : आईएनएस, इंडिया 

कर्नाटक के उडूपी जिÞला में एक मुस्लिम खानदान के चार अफराद के कत्ल का जश्न मनाने पर हिंदू मंत्र नामी इंस्टाग्राम पेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जुमा को ये जानकारी दी। पोस्ट में एक नाराज मुबय्यना ब्वॉय फ्रैंड के फे़अल की तारीफ की गई है, जिसने 12 नवंबर को एक ही खानदान के 3 खवातीन और एक लड़के समेत चार अफराद को कत्ल कर दिया था। इंस्टाग्राम पेज पर दावा किया गया कि उसने 15 मिनट में चार मुस्लमानों को कत्ल कर के आलमी रिकार्ड कायम किया है। पोस्ट में दिखाई गई मुल्जिम की तस्वीर को सजाया गया था। 
    उडूपी में साइबर इकनॉमिक्स एंड नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन (सीईएने) ने इस सिलसिले में तहकीकात शुरू की और एक केस दर्ज कर लिया है। पोस्ट में कहा गया है कि कोई •ाी उडपी टवायलेट वीडीयो केस में मुतास्सिरा लड़कीयों की हिमायत के लिए आगे नहीं आया और इस मौजूदा मुआमले में मुतास्सिरीन के लिए इसी तरह की हिमायत की कमी की पेशगोई की है। पोस्ट का मतलब ये है कि चूँकि किसी •ाी मुस्लमान ने उडूपी टवायलेट वीडीयो केस में वाकिये की मुजम्मत नहीं की थी, जहां कॉलेज के बैत-उल-खुला (ट्वायलेट) का इस्तिमाल करने वाली हिंदू लड़कियों को फिल्माया गया था, लिहाजा मुस्लिम कम्यूनिटी के चार अफराद के कत्ल के इस हालिया मुआमले में मुतास्सिरीन की कोई हिमायत नहीं की जाएगी। इस मुआमले को संजीदगी से लेते हुए पुलिस ने इंस्टाग्राम पेज के खिलाफ फिरकावाराना मुनाफिरत फैलाने का मुकद्दमा दर्ज किया है। मुल्जिम ने एतराफ किया है कि उसने हसीना (46), (इफनान 23), ऐनाज (21) और आसिम (12) को उनकी रिहायश गाह पर कत्ल कर दिया है। 

मुदर्रिसा बोर्ड के चेयरमैन का योगी के नाम खत, मदरसों में 95 फीसद बच्चे पसमांदा बिरादरी से 

मुदर्रिसा बोर्ड के चेयरमैन का योगी के नाम खत, मदरसों में 95 फीसद बच्चे पसमांदा बिरादरी से

लखनऊ :
 
यूपी मुदर्रिसा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर इफ्तेखार अहमद जावेद ने यूपी में चल रहे मदारिस को पहचान देने के लिए सीएम योगी को खुसूसी खत लिखा है। चेयरमैन डाक्टर जावेद ने •ाी खत में यूपी में मदारिस के सर्वे का जिÞक्र किया है। खत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि गैर तस्लीमशुदा मदारिस के सर्वे को एक साल से ज्यादा का अरसा गुजर चुका है। ऐसे मदारिस को तस्लीम करने के लिए हुकूमत की तरफ से अब तक कोई कोशिश नहीं की गई है। उन्होंने खत में जिÞक्र किया है कि यूपी में कई मदारिस को पिछले आठ सालों से तस्लीम नहीं किया गया है। 
    चेयरमैन डाक्टर जावेद ने कहा कि एक साल कबल साढ़े आठ हजार मदारिस का सर्वे किया गया था। उन्होंने कहा कि हुकूमत की वजह से साढ़े सात लाख बच्चों का मुस्तकबिल तारीक है। इसके साथ उन्होंने कहा कि यूपी में 90-95 फीसद बच्चे पसमांदा बिरादरी के हैं। डाक्टर जावेद ने कहा कि यूपी में गैर तस्लीम शूदा मदारिस को गै़रकानूनी कहना तकलीफ-दह है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को पहचान देकर कौमी धारे में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुल्क के वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी का •ाी खाब है कि एक हाथ में कुरआन हो और दूसरे में कम्पयूटर।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने