Top News

फलस्तीन तन्हा नहीं, गाजा के मजलूमों का हम लेंगे इंतिकाम: पासदारान-ए- इन्किलाब कमांडर

फलस्तीन तन्हा नहीं, गाजा के मजलूमों का हम लेंगे इंतिकाम: पासदारान-ए- इन्किलाब कमांडर

तेहरान : आईएनएस, इंडिया 

इसराईल के खिलाफ और फलस्तीनीयों की हिमायत में दार-उल-हकूमत तेहरान समेत ईरान के तूल-ओ-अर्ज में एहितजाजी मुजाहिरों का इनइकाद किया गया जिसमें हजारों शहरीयों ने शिरकत की। मुजाहिरीन गजा पर इसराईली बमबारी के खिलाफ गम-ओ-गुस्से का इजहार कर रहे थे। मुकामी जराइआ इबलाग के मुताबिक पूरे ईरान में हफ़्ते के रोज मुनाकिद की जाने वाली रैलियों के शुरका फलस्तीनी तन्हा नहीं, हम गजा के मजलूम बच्चों की हिमायत करते हैं, के नारे लगा रहे थे। 
    वाजेह रहे कि गजा पर इसराईली बमबारी से अब तक 12000 से जाइद फलस्तीनी शहीद हो चुके हैं, उनमें पाँच हजार से जाइद की तादाद में फलस्तीनी बच्चे •ाी शामिल हैं। इसराईल ने हम्मास को मुकम्मल तबाह करने का ऐलान कर रखा है। तेहरान में जमा होने वाले मुजाहिरीन ने फलस्तीनी पर्चम उठा रखे थे, वो अमरीका मुर्दाबाद और इसराईल मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, जबकि इसराईली झंडों को आग •ाी लगा रहे थे। कई मुजाहिरीन लेबनानी शीया मलेशिया हिज्बुल्लाह के झंडे •ाी उठाए हुए थे। तेहरान में मुजाहिरीन से खिताब करते हुए पासदरान इन्किलाब के कमांडर हुसैन सलामी ने कहा कि सहयोनी रिजीम अमन को बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुस्लमान अपने गजा के मजलूम •ााईयों के लिए इंतिकाम लेंगे और इंतिकाम के लिए तारीख क•ाी खत्म नहीं होती। इसी तरह के एहितजाजी मुजाहिरे और रैलीयां ईरान के बड़े शहरों शीराज, किरमान और इस्फिहान समेत दूसरे शहरों में •ाी देखने में आई हैं। हजारों की तादाद में लोग हफ़्ते के रोज पूरे ईरान में इसराईल के खिलाफ सड़कों पर निकल आए थे। 

इसराईली जंगी जराइम, तहकीकात के लिए आलमी फौजदारी अदालत में 5 मुल्कों ने की दरख्वास्त

लंदन : बैन-उल-अकवामी फौजदारी अदालत के प्रासीक्यूटर करीम खान ने बताया है कि उन्हें पाँच ममालिक की तरफ से फलस्तीनी इलाकों की सूरत-ए-हाल की तहकीकात के लिए दरखास्त मौसूल हुई है। करीम खान ने कहा कि दरखास्त जुनूबी अफ्रÞीका, बंगला देश, बोलिलियो, कोमोरोस और जबूती की तरफ से दी गई है। याद रहे कि आईसीसी पहले ही 13 जून 2014 से जंगी जराइम के सिलसिले में रियासत फलस्तीन की सूरत-ए-हाल से मुताल्लिक तहकीकात जारी रखे हुए है। 
    सात अक्तूबर से इसराईल गजा की पट्टी पर बमबारी कर रहा है जिससे 42 दिनों में 12000 फलस्तीनी शहीद हो चुके हैं और लाखों अफराद बे-घर हो गए हैं। बमबारी से स्कूल, हस्पताल और पनाह गजीन कैंप को •ाी नुक़्सान पहुंचा है। हलाक होने वालों में तिब्बी अमले के 200 डाक्टर, नर्सिज और पैरामेडेक्स •ाी शामिल हैं। इसराईली जारहीयत में सिविल डिफेंस के 22 अहलकार और 51 सहाफी •ाी जांबाहक हो गए हैं। हुक्काम के मुताबिक लापता अफराद की तादाद 3,750 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 1,800 बच्चे •ाी शामिल हैं जो अ•ाी तक मलबे तले दबे हुए हैं।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने