Top News

आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी के इज्तिमाई निकाह की तकरीब में 11 जोड़ों का हुआ निकाह

आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी के इज्तिमाई निकाह की तकरीब में 11 जोड़ों का हुआ निकाह

नई तहरीक : राजनांदगांव

आला हजरत वेलफेयर सोसायटी की जानिब से 19 अक्टूबर, बरोज इतवार को सुबह 11 बजे अल अजीज मस्जिद, इंदमारा, राजनांदगांव में 11 जोड़ों का इस्तेमाई निकाह (शादी) कराया गया। इस मौके पर आला हजरत सोसायटी की जानिब से स•ाी जोड़ों को तहाईफ दिए गए। तकरीब में शहरे राजनांदगांव के अलावा केशकाल, दंतेवाड़ा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, रागपुर, डोंगरगढ़, नागपुर व उत्तर प्रदेश के जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। इस मौके पर तंजीम के बानी (संस्थापक) के अलावा स•ाी मस्जिदों के सदर, पेश इमाम व दीगर तंजीमों के अहलकार व अराकीन मौजूद थे।  
आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी के इज्तिमाई निकाह की तकरीब में 11 जोड़ों का हुआ निकाह

    इज्तेमाई निकाह की कामयाबी के लिए नुमाया किरदार अदा करने वाले तमामी हजरात के तंई आला हजरत सोसायटी के सदर सिराज रिजवी ने शुक्रगुजारी का इजहार किया। जनाब सिराज ने आला हजरत सोसाईटी के बैनरतले मुस्तकबिल में किए जाने वाले कामों के लिए कौम से मुआविन की उम्मीद की है। यह जानकारी मुस्लिम समाज के मीडिया इंचार्ज सैय्यद अफजल अली ने दी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने