Top News

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे रहवासी, भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

नई तहरीक : दुर्ग 
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 56, बघेरा अनदेखी का शिकार होकर रह गया है। वार्ड के लोगों को नाली, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ आम नहीं मिल रहा है। 
    वार्ड क्रमांक 56 बघेरा से बाईपास जाने वाले लगभग 1 किलोमीटर का रास्ता अत्यंत जर्जर हालत में है जिसके चलते रहवासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे, कॉलेज के छात्रों और बड़ी संख्या में वहां से आवाजाही करने वाले वार्डवासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में ब्रह्माकुमारी जैसी एक बड़ी सामाजिक संस्था स्थित है, वहां आने-जाने वाली महिलाओं को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राह में न लाइट की समुचित व्यवस्था है और न सड़क की। खराब सड़क और अंधेरे के कारण आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। 
    वार्ड में व्याप्त समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने वार्ड की समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके निदान का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जीत हेमचंद यादव, रितेश कुमार शर्मा, अभिलाष रामटेके, हरिराम चंद्राकर, गोकुल राम साहू, घनश्याम सोनी, खेमलाल साहू, सुचित्रा भावसार, क्षमा यादव, बलराम सोनी, करण साहू, बुध देव चंद्राकर, प्रकाश आसमानी, राजेंद्र सिंह चौहान, महेश मंदार, कृष्णा निर्मलकर, भगवान लाल सोनवानी के अलावा वार्ड के निवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे। जीत हेमचंद यादव ने कहा कि यदि 15 दिवस के भीतर वार्ड में व्याप्त समस्याओं का निदान नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने