दिवंगत गायक कलाकार हरसुख सोनी को दी श्रद्धांजलि
✒ नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले विगत रविवार को श्री जलाराम सांस्कृतिक •ावन, सिविल लाइन में आयोजित दुर्ग-•िालाई के गायक कलाकारों के दीपावली मिलन समारोह में गायक कलाकारों ने एक-दूसरे को दीपावली की शु•ाकामनाएं देते हुए गीतों की आतिशबाजी की।मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन एवं तुलसी सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के गायकों ने विविध रंगों से सजे गीतों की आतिशबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि संरक्षक दाऊ चंद्रिका दत्त चंद्राकर एवं समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव थे। विशेष अतिथि के रूप में रमन सिंह गौतम, हाजी मिर्जा साजिद बैग, जाबिर अली उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के बेहतरीन गायक कलाकार हरसुख लाल सोनी के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए गायक कलाकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका जयंती सिंह, जानकी रमैया, गुलाब चौहान, तुलसी सोनी, प्रकाश सेठ, कोंडल राव, सु•ााष जाधव, अविनाश तिवारी, जाहिद अली, संजय दुबे, नंदू कसार, शेख जहीर कुक्की, रश्मि मेढेकर, किशोर जैन, कासिम रायपुरी व हेमंत साहू ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अन्य गायक कलाकार एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक तुलसी सोनी ने एवं आ•ाार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।