Top News

सालगिरह पर शौहर दुबई घुमाने नहीं ले गया तो बीवी ने ऐसा घूंसा मारा कि मौत हो गई

पुणे : आईएनएस, इंडिया 

महाराष्ट्र के पूणे में एक 36 साला शख़्स को उसकी बीवी ने ऐसा घूंसा मारा कि उसकी मौत हो गई। बीवी अपनी सालगिरह मनाने दुबई जाना चाहती थी लेकिन शौहर उसके लिए तैयार नहीं था। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट तक जा पहुंची। उसी बीच बीवी ने शौहर के मुंह पर घूंसा जड़ दिया जो शौहर की नाक पर लगा। उसकी नाक से काफी खून निकलने लगा। पड़ोसियों ने किसी तरह शौहर को असपताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 
सालगिरह पर शौहर दुबई घुमाने नहीं ले गया तो बीवी ने ऐसा घूंसा मारा कि मौत हो गई

    पुलिस के मुताबिक शौहर निखिल खन्ना (38) एक रियल स्टेट डेवलपर था। ये हादसा जुमा की दोपहर वनवादी इलाके में पेश आया। बीवी मुख़्तलिफ वजूहात से अपने शौहर से नाराज थी। पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर को उसकी बीवी रेनूका (36) की सालगिरह थी। वो दुबई में अपनी सालगिरह मनाना चाहती थी। लेकिन निखिल ने उसे मना कर दिया। उसके बाद 5 नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी। रेनूका को अपने शौहर से तोहफा मिलने की उम्मीद थी। लेकिन निखिल ने कोई तोहफा नहीं दिया। कुछ दिनों बाद रेनूका अपने एक रिश्तेदार की सालगिरह पर दिल्ली जाना चाहती थी। लेकिन निखिल इस पर •ाी रजामंद नहीं था। जुमा 24 नवंबर को इन तमाम मसाइल पर दोनों के दरमयान बहस हुई। जब बात बढ़ी तो रेनूका ने गुस्से में निखिल की नाक में घूंसा मार दिया। उसकी वजह से निखिल की नाक से खून बहने लगा और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया आौर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 
    पड़ोसियों ने इस वाकिये की इत्तिला पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौका पर पहुंची और निखिल को अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया। पुलिस का कहना है कि इस बात की तफतीश की जा रही है कि खातून ने अपने शौहर को घूँसा मारा या किसी और चीज से मारा। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि बीवी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी दफा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है, मुआमले की जांच जारी है

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने