Top News

शेख हसीना की पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं शाकिब उल हसन

ढाका : आईएनएस, इंडिया 

बंगला देश की हुक्मराँ जमात अवामी लीग ने क्रिकेट टीम के कप्तान शििकब उल हसन के इलेक्शन लड़ने की तसदीक कर दी है। मीडीया की रिपोर्ट के मुताबिक अवामी लीग ने शाकिब उल हसन की नामजदगी की तसदीक की है, खिलाड़ी आइन्दा बरस 7 जनवरी को आम इंतिखाबात में हिस्सा लेंगे। 
मुकामी मीडीया के मुताबिक शाकिब उल हसन अपने आबाई जिÞला मागोरावन के हलके से इलेक्शन लड़ेंगे, उनकी क्रिकेट में वापसी का अ•ाी नहीं बताया गया है। वाजेह रहे कि शाकिब उल हसन की वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में हाथ की उंगली इंजोर्ड हो गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 होम टेस्ट मैचेज की सीरीज के बाद बंगला देश ने न्यूजीलैंड का दौरा करना है। बंगला देश ने 11 से 31 दिसंबर तक वाइट बाल सीरीज के 6 मैचेज खेलने हैं।
शेख हसीना की पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं शाकिब उल हसन


पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक की दावत-ए-वलीमा में कौमी क्रिकेटर्ज ने की शिरकत

लाहौर : पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक की दावत-ए-वलीमा में टेस्ट कप्तान शान मसऊद, टी टवेंटी कप्तान शाहीन आफरीदी और साबिक कप्तान बाबर आजम शरीक हुए। इमाम उल हक की दावत-ए-वलीमा में चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज, सरफराज अहमद, अजहर अली, मिसबाह-उल-हक, आबिद अली, हसन अली, कामरान अकमल, उसमान कादिर, वहाब रियाज और इंजिÞमाम उल-हक, कौमी टीम के अस्सिटेंट मैनेजर मंसूर राना, साबिक डायरेक्टर पीसीबी जाकिर खान •ाी शरीक हुए। दूसरी जानिब क्रिकेटर फहीम अशरफ •ाी जुमा के रोज रिश्ता अजदावज में मुंसलिक हुए। वो फूल नगर से नारोवाल सियाह-रंग की सुर्ख़-ओ-सफेद फूलों से सजी गाड़ी में बारात लेकर पहुंचे।

फलीस्तीनी परचम का स्टीकर लगाने पर आजम खान पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना

रावलपिंडी : पाकिस्तानी टी-टवेन्टी कप 2023 में आजम खान पर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना आइद कर दिया गया है। जराइआ का कहना है कि जाबता अखलाक की पाबंदी पर आजम खान पर जुर्माना आइद किया गया है। आजम ने कौमी टी-20 कप में बैट पर फलस्तीन के परचम का स्टीकर लगाया था। 
    जराइआ का कहना है कि आजम खान पर गैर मंजूरशुदा लोगो के इस्तिमाल पर कार्रवाई हुई है। आजम खान को मैच रैफरी ने बैट पर फलस्तीन के झंडे का इस्टेकर लगाने से मना किया था। आजम खान ने जवाब में कहा था कि मेरे हर बैट पर यही स्टीकर है। कोड आफ कंडक्ट के तहत खिलाड़ी किट या सामान पर गैर मंजूर शूदा स्टीकर नहीं लगा सकते। प्लेयर्ज मैच के दौरान मजहबी और सियासी पैगाम के स्टीकर •ाी आवेजां नहीं कर सकते। मैच रैफरी ने कोड आफ कंडक्ट की खिलाफवरजी पर आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की है। जराइआ का कहना है कि आजम खान इससे कब्ल •ाी मैचेज में बैट पर फलस्तीन का परचम लगा कर खेले थे।

वर्ल्ड कप फाईनल में हार का अफसोस, हिट मैन बैरून-ए-मुल्क के सफर पर 

नई दिल्ली : हिन्दुस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के मदाहों (प्रशंसकों) के लिए खुशखबरी है। हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे वर्ल्ड कप 2023 के फाईनल में शिकस्त के बाद खुद को सोशल मीडीया से दूर कर लिया था, लेकिन तकरीबन एक हफ़्ते बाद रोहित की ताजा तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपनी अहलिया रितीका के साथ बैरून-ए-मुल्क छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं। 
    वर्ल्ड कप फाईनल में शिकस्त के बाद हिन्दुस्तानी खिलाड़ी काफी अफ़्सुर्दा हो गए थे। रोहित शर्मा इतने जजबाती हो गए थे कि वो रोने लगे थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडीया पर खूब वाइरल हुई थी। अगले दिन जब कुछ खिलाड़ी सोशल मीडीया पर मदाहों का शुक्रिया अदा कर रहे थे, रोहित के बारे में गुजिश्ता 7 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। रोहित शर्मा ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पेज में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अहलिया रेतीका के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बैरून-ए-मुल्क की मालूम होती है, जिसमें वो अपनी बीवी के कंधे पर हाथ रखे सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। 
    फिलहाल रोहित शर्मा समेत कुछ सीनीयर खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। ख़्याल रहे कि हाल ही में रोहित शर्मा की बेटी समाईरा का एक वीडीयो सोशल मीडीया पर वाइरल हुआ था, जिसमें वो अपनी माँ रेतीका के साथ होटल से बाहर निकलती नजर आ रही थीं। वीडीयो में जब समाईरा से पूछा गया कि रोहित शर्मा कैसे हैं, तो उनकी बेटी ये कहते हुए नजर आती हैं कि वो कमरे में हैं और ठीक हैं। समाईरा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके वालिद अगले एक माह में दुबारा हंसते हुए नजर आएंगे। काबिल जिÞक्र है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हिन्दुस्तानी लगातार 10 मैच जीत कर वन डे वर्ल्ड कप 2023 के फाईनल में पहुची थी, लेकिन खिताबी मैच में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शिकस्त देकर छठी मर्तबा आलमी चैंपीयन बन गया था। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस टूनार्मेंट के 2 मैचों को छोड़कर स•ाी मैचों में टीम इंडिया को शानदार शुरूआत दिलाई थी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने