✒ हैदराबाद : आईएनएस, इंडिया
तेलंगाना में 119 असेंबली सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी। इंतिखाबात से कब्ल तमाम जमातों ने अपनी इंतिखाबी मुहिम तेज कर दी है। इससे पहले उतर प्रदेश के वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ ने तेलंगाना में रोड शो के दौरान हैदराबाद का नाम बदल कर •ााग्य नगर करने का ऐलान किया था।एआईएमआईएम के सरबराह असद उद्दीन उवैसी ने इसे लेकर उन पर हमला किया है। उवैसी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ख़्वाब-ख़्वाब ही रहेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के हैदराबाद का नाम बदल कर •ााग्य नगर करने के वाअदे पर एआईएमआईएम के सदर ने कहा कि पहले उनसे पूछें ये •ााग्य नगर कहाँ से आया, उनसे पूछें कि ये कहाँ लिखा है। आप हैदराबाद से नफरत करते हैं, नाम बदलना इस नफरत की अलामत है। हैदराबाद हमारी पहचान है, इसका नाम कैसे बदलेंगे, वो सिर्फ नफरत की सियासत कर रहे हैं। एक जल्सा-ए-आम से खिताब करते हुए असद उद्दीन उवैसी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि उतर प्रदेश के वजीर-ए-आला यहां आए हैं। उनका पेटेंट डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे। इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता।
एआईएमआईएम लीडर ने मजीद कहा कि अरे •ााई, आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते। आपका ख़्वाब-ख़्वाब ही रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं, मैं रिजर्वेशन मंसूख कर दूँगा। तुम मुल्क में हार रहे हो, पहले यहां आकर देखो। इससे पहले तेलंगाना के महबूबनगर में इंतिखाबी रैली से खिताब करते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा था कि अगर •ाारतीय जनता पार्टी इकतिदार में आती है तो महबूब नगर का नाम बदल कर पाला मोरो कर दिया जाएगा। उसके बाद सीएम योगी ने आसिफ आबाद जिÞला में एक जल्सा-ए-आम •ाी किया, जहां उन्होंने हैदराबाद का नाम बदल कर •ााग्य नगर करने का ऐलान किया था।