✒ इस्लामाबाद : आईएनएस, इंडिया
पाकिस्तान में हज 2024 के लिए दरखास्तों की वसूली का आगाज हो गया है। वजारत मजहबी उमूर के तर्जुमान ने पीर को एक बयान में कहा कि सरकारी हज स्कीम के तहत 15 नामजद बैंकों में हज दरखास्तों की वसूली 12 दिसंबर तक जारी रहेगी।वजारत मजहबी उमूर के आलामीया के मुताबिक आइन्दा बरस तकरीबन 89 हजार 605 पाकिस्तानी सरकारी स्कीम के तहत फरीजा हज अदा करेंगे। बयान के मुताबिक मुकर्ररा तादाद से जाइद दरखास्तें मौसूल होने की सूरत में कुरआ अंदाजी की जाएगी जबकि खवातीन पहली बार महरम के बगैर हज अदा कर सकेंगी। वाजेह रहे कि 16 दिसंबर 2024 तक पाकिस्तानी पासपोर्ट पर दरखास्तें जमा करवाई जा सकेंगी। पासपोर्ट अप्लाई करने के टोकन पर •ाी हज दरखास्त प्रोसेस हो सकेगी। स्पांसरशिप स्कीम के तहत 25 हजार नशिस्तें पहले आईए पहले पाइए, की बुनियाद पर जमा होंगी, जबकि रैगूलर हज स्कीम के तहत मौसूल होने वाली दरखास्तों पर कुरआ अंदाजी की जाएगी।