Top News

शाम की सरहदों तक जा पहुंची जंग, इसराईली और शामी फोर्सेज के दरमियान झड़प

शाम की सरहदों तक जा पहुंची जंग, इसराईली और शामी फोर्सेज के दरमियान झड़प

दमिशक : आईएनएस, इंडिया
  
फलस्तीन के इलाके गाजा की पट्टी पर हम्मास और इसराईली फौज के दरमियान घमासान शाम और लेबनान की सरहद तक पहुंच गई है। मंगल की शाम इसराईली फौज ने गोलान की पहाड़ीयों की तरफ से की गई गोलाबारी के जवाब में शामी इलाके पर तोपखाने से बमबारी की। 
    इसराईली फौज के एक तर्जुमान ने कहा कि उनकी फौज ने शाम की सरजमीन के अंदर से इसराईली इलाके की तरफ कई गोले दागे़ जाने की निशानदेही के बाद शामी इलाके के अंदर मिजाईल दागने और मोर्टर फायर से जवाब दिया। शाम की तरफ से बमबारी की नौईयत के बारे में एक सवाल के जवाब में एक इसराईली फौजी ओहदेदार ने कहा कि ये मोर्टर गोले थे। गाजा की पट्टी में हालिया कशीदगी के आगाज के बाद से ये पहला मौका है कि इसराईल और शाम के दरमयान सरहद पार से गोला बारी का तबादला हुआ है। सीरियन आॅब्जर्वेटरी फार हियूमन राइट्स ने बताया कि गोलान पर बमबारी लेबनानी हिज्बुल्लाह के साथ मिलकर काम करने वाले फलस्तीनी धड़ों ने की। शामी सरजमीन से मिजाईल दागना और उस पर इसराईली रद्द-ए-अमल हम्मास के अस्करी विंग की जानिब से जुनूबी लेबनान से इसराईल की तरफ राकेट दागने की जिÞम्मेदारी कबूल करने के चंद घंटे बाद सामने आया है। लेबनान से राकेट दागे जाने के बाद इसराईली फौज और हिज्बुल्लाह के दरमयान फायरिंग का तबादला हुआ। गजा की पट्टी में वजारत-ए-सेहत ने मंगल के रोज कहा कि तय्यारों, तोपखाने और बहरी कश्तीयों के जरीये इसराईली बमबारी के नतीजे में फलस्तीनीयों की हलाकतों की तादाद 900 हो गई है जबकि 4,600 जखमी हुए हैं। गजा की पट्टी में वजारत-ए-सेहत ने बताया कि मरने वालों में 260 बच्चे और 230 खवातीन शामिल हैं। वजारत-ए-सेहत ने इन्किशाफ किया कि इसराईली हमलों के नतीजे में 22 फलस्तीनी खानदानों को इजतिमाई तौर पर शहीद किया गया। बमबारी के बाद डेढ़ लाख फलस्तीनी बे-घर हो चुके हैं।

इसराईल की धमकी : गजा की पट्टी कभी पहले जैसी हालत पर वापस नहीं आ पाएगी

मकबूजा बैतुल मुकद्दस : टाईम्स आफ इसराईल अखबार ने इसराईली वजीर-ए-दिफा का हवाला देते हुए कहा है कि फौज गाजा की पट्टी पर एक कसीर जहती जामा हमला करने के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस हमले के तनाजुर में गाजा की पट्टी कभी पहले जैसी हालत की जानिब नहीं लौटेगी। 
    उन्होंने गाजा की पट्टी के साथ सरहद पर अपनी अफ़्वाज से कहा कि हम्मास उस लम्हे पर अफसोस करेगी कि गाजा दुबारा कभी वैसा नहीं होगा, जैसा पहले था। याद रहे 7 अक्तूबर को हम्मास की जानिब से इसराईल पर हैरानकुन हमले के बाद जंग के चार रोज में 1100 इसराईली हलाक हो गए हैं। दूसरी जानिब गाजा पर खौफनाक इसराईली बमबारी और दीगर नौईयत के हमलों में 800 के लगभग फलस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

गाजा की सरहद के करीब 100 ईसराईलीयों की लाशें मिलीं 

मकबूजा बैतुल मुकद्दस : एक इसराईली तंजीम को हफ़्ते के रोज गाजा की पट्टी की सरहद के करीब एक आबादी के मर्कज से 100 लाशें मिली हैं। ये अफराद हफ़्ता के रोज हम्मास की कार्रवाई के दौरान मारे गए थे। तंजीम के तर्जुमान ने कहा कि बैरी कम्यूनिटी में 100 से ज्यादा लाशें पड़ी थीं। उन्होंने सबको गोली मार कर हलाक किया था। ये अम्वात उन सैंकड़ों इसराईली हलाकतों में शामिल हैं जो हम्मास के आॅप्रेशन के दौरान हुई हैं। इस बीचा इसराईल ने ऐलान किया है कि उसकी सरजमीन पर खासतौर पर गाजा की सरहदों के करीब से हम्मास के 1500 अफराद की लाशें मिली हैं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने