Top News

सर्वहारा वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिए करेंगे कदमताल

जिला अल्पसंख्य बचत सहकारी साख समिति ने मनाया 23वां वार्षिक महोत्सव
भवन निर्माण के लिए विधायक वोरा ने की 20 लाख रुपए देने की घोषणा 
सहकारिता के माध्यम से फुटपाथी व्यवसायियों को आगे बढ़ाना पुनीत कार्य : वर्मा

सर्वहारा वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिए करेंगे कदमताल

नई तहरीक : दुर्ग 

जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित, पुराना बस स्टैंड की विगत दिनों 23 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक व अध्यक्ष वेयर हाउस अरुण वोरा थे। अध्यक्षता आरएन वर्मा, उपाध्यक्ष छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। आमसभा की शुरुआत राष्टÑपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने व राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार...’ के गायन से हुई। 
    जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित के प्रबंधक बीआर श्रीवास ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों व अंशधारकों का स्वागत संस्था अध्यक्ष रऊफ कुरैशी ने किया। आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्र 2022-23 के वार्षिक टर्न ओवर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था का वार्षिक टर्न ओवर ओडी 3177.56 लाख, कार्यशील पूंजी 450.77 लाख, अमानतें 333.31 लाख, बैंक डिपाजिट 328.12 लाख, ऋण वितरण 83.19 लाख, ऋण वसूली 75.96 लाख, शेष 145.03 लाख, फंड निधियों 90.92 लाख, अधिकत अंश पूंजी 1 करोड़, सदस्य अंश पंूजी 26.54 लाख, आय 40.84, संचित लाभ 40.48 लाख और फंड प्रावधान 12.11 लाख रुपए है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि संस्था की वर्तमान स्थिति तथा सदस्य संख्या व अमानदारों की बढ़ोतरी के सबब संस्था ने ‘ए’ वर्ग की पात्रता हासिल कर ली है। इसके लिए उन्होंने संस्था सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अशं धारकों को 5 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की, जिसका आमसभा में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। 
    तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पाहार, प्रतीक चिन्ह व शाल भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही अतिथियों के करकमलों से सत्र 2024 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कर अंश धारकों को लाभांश की राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वोरा, विधायक को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संस्था का संरक्षक घोषित किया गया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण वोरा ने संस्था के सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने कहा, ­ोपड़ीनुमा मकान में कार्यालय संचालित करते हुए सर्वहारा वर्ग के आर्थिक उत्थान हेतु प्रयास करना सहकारिता मंत्र ‘हम सब के लिए, सब एक के लिए’ को चरितार्थ करता है। उन्होंने संस्था की मांग पर विधायक निधि से सहकार भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। अध्यक्षता कर रहे आरएन वर्मा, उपाध्यक्ष छग पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि फुटकर, फुटपाथी धंधा करने वालों को  स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ाने में सहयोग करना पुनित कार्य है। सहकारिता के माध्यम से यह कार्य कर रही संस्था बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बहादुर अली थारानी, वरिष्ठ संचालक ने किया। 
सर्वहारा वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिए करेंगे कदमताल

    इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष नजहत परवीन (पार्षद), उपाध्यक्ष हनीफ भिंडसरा, संचालक गण मकबूल अली, मंजूर अंसारी, शम्सुद्दीन थारानी, नदीम आजमी, संस्था के वकील सुरेश्वर अग्रवाल, शफीक खान, रज्जब अली, अध्यक्ष फुटकर व्यापारी संघ, जमाल खान, उपाध्यक्ष, रऊफ भाई, हाजी नूर मोहम्मद, अबरार पुंवार, तनवीर अशरफी, अहमद खान, हुसैन खोखर, दरगाह प्रबंध समिति, वसीम कुरैशी, साहब अली, योगिता सैनी, सना खान, हिना अशरफी, शेख साबिर चिश्ती, नसीम फारूखी, यूनुस खोखर, लीलाधर सिन्हा, रुकमनी बाई, महेंद्र ढीमर, सुजाता सिंग, दुर्गेश यादव, भागीरथी पटवा, रमा यादव, सीमा यादव, अब्दुल हफीज समेत संस्था के कर्मचारी शाहबाज कुरैशी, कैशियर, आमीन खोखर, शाजिया अशरफी, लिपिक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने