Top News

बकरी पालन का दिया प्रशिक्षण

बकरी पालन का दिया प्रशिक्षण , Gave training in goat rearing

बकरी पालन में है रोजगार के नए अवसर

नई तहरीक : दुर्ग
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय, अंजोरा में पशु धन विकास विभाग के प्रभारी संचालक डा. केके ध्रुव, प्रभारी कुलपति डॉ. एसके तिवारी व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके सोनवाने,  निदेशक  शिक्षण डॉ. आरसी घोष, विश्वविद्यालय के निदेशकगण, प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर रामचन्द्र रामटेके, प्राध्यापकगण, जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में 4 अक्टूबर से तीन दिवसीय बकरी पालन उद्यमिता विकास ‘प्रशिक्षण शिविर’ का शुभारंभ का शुभारंभ हुआ। 
बकरी पालन का दिया प्रशिक्षण , Gave training in goat rearing

    शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 45 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित  हो रहे हंै। इस अवसर पर अतिथियों के करकमलों द्वारा पशु पालक कैलेंडर एवं पिछले प्रशिक्षण रिपोर्ट का विमोचन किया गया। प्रशिक्षण में बकरी का पालन की जाने वाली नस्ल, उनका पालन प्रबंधन, बकरी का आहार प्रबंधन, कम लागत में आहार बनाने की विधि, विभिन्न बिमारियां व उनकी रोकथाम, प्रायोगिक प्रशिक्षण, विभागीय योजनाएं, एनएलएम योजना की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन प्रक्रिया, छत्तिसगढ में रीपा कॉन्सेप्ट, बकरी पालन में कम लागत में अधिक उत्पादन एवं ज्यादा आय अर्जित करने के विषण की जानकारी दी गई। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने