बकरी पालन में है रोजगार के नए अवसर
✒ नई तहरीक : दुर्गदाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय, अंजोरा में पशु धन विकास विभाग के प्रभारी संचालक डा. केके ध्रुव, प्रभारी कुलपति डॉ. एसके तिवारी व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके सोनवाने, निदेशक शिक्षण डॉ. आरसी घोष, विश्वविद्यालय के निदेशकगण, प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर रामचन्द्र रामटेके, प्राध्यापकगण, जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में 4 अक्टूबर से तीन दिवसीय बकरी पालन उद्यमिता विकास ‘प्रशिक्षण शिविर’ का शुभारंभ का शुभारंभ हुआ।
शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 45 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हो रहे हंै। इस अवसर पर अतिथियों के करकमलों द्वारा पशु पालक कैलेंडर एवं पिछले प्रशिक्षण रिपोर्ट का विमोचन किया गया। प्रशिक्षण में बकरी का पालन की जाने वाली नस्ल, उनका पालन प्रबंधन, बकरी का आहार प्रबंधन, कम लागत में आहार बनाने की विधि, विभिन्न बिमारियां व उनकी रोकथाम, प्रायोगिक प्रशिक्षण, विभागीय योजनाएं, एनएलएम योजना की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन प्रक्रिया, छत्तिसगढ में रीपा कॉन्सेप्ट, बकरी पालन में कम लागत में अधिक उत्पादन एवं ज्यादा आय अर्जित करने के विषण की जानकारी दी गई।