Top News

रोहंगया मुसलमानों के लिए सऊदीया ने बंगला देश में बना दिए 300 मकान

रोहंगया मुसलमानों के लिए सऊदीया ने बंगला देश में बना दिए 300 मकान
File Photo Image Google

✒ रियाद : आईएनएस, इंडिया 

किंग सलमान रीलीफ सेंटर की मुआइना टीम ने हाल ही में बंगला देश में रोहंगया पनाह गुजीनों के लिए बनने वाले रिहायशी यूनिट्स का जायजा लिया। रोहंगया पनाह गुजीनों के लिए तामीर किए जाने वाले हाऊसिंग यूनिट्स में 410 में से 300 रिहायशी यूनिट्स को मुकम्मल कर लिया गया है और बकीया रिहायशी यूनिट्स की जल्द अज जल्द तामीर के लिए अहकामात जारी किए गए हैं। 
    सऊदी इमदादी इदारा किंग सलमान एजेंसी के नायब सरबराह बराए मंसूबा बंदी व तरक्की, अकील अलगामदी का कहना था कि कैम्पों में तबाहकुन आग से मुतास्सिर होने वाले पनाह गुजीनों के लिए पनाहगाह फराहम की जा रही है। उन्होंने मजीद कहा कि अब तक कुल 410 हाऊसिंग यूनिट्स में से 300 मुकम्मल तामीर कर लिए गए हैं जबकि बाकी 110 रिहाइशी यूनिट्स भी जल्द तामीर कर लिए जाएंगे। किंग सलमान रीलीफ की टीम ने मुआइना के दौरान कॉक्स बाजार में वाके औकिया स्पेशलाइजड हस्पताल और सदर डिस्ट्रिक्ट हस्पताल का दौरा भी किया। वाजेह रहे कि पिछले साल रोहंगया पनाह गुजीनों के लिए कॉक्स बाजार में 500 खे़मे भेजे थे जिनमें 590 रोहंगया खानदानों के 3,000 अफराद ने रिहायश इखतियार की थी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने