असातजा के लिए वर्कशाप मुनाकिद
✒ नई तहरीक : रायपुर
अल-फलाह टावर, बैरन बाजार में आॅल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन ‘आईटा’ की जानिब से असातजा (टीचर्स) के लिए वर्कशॉप मुनाकिद किया गया। वर्कशाप के मेहमान-ए-खुसुसी मुबारक कपड़ी (मुंबई) थे।वर्कशाप से खिताब करते हुए मेहमाने खुसूसी जनाब कपड़ी ने असातजा की बेहतरीन रहनुमाई की। उन्होंने मिसाल देकर बताया कि बच्चों और टीचर्स के बीच बेहतर ताअल्लुक कैसा कायम किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को पढा़ने के आसान टिप्स दिए। प्रोग्राम में आइटा झारखंड के स्टेट प्रेसिडेंट जावेद अख्तर अंसारी ने आईटा की मुहिम की जानकारी दी। उनके साथ सेक्रेटरी खालिद इकबाल भी मौजूद थे। प्रोग्राम में तकरीबन 75 असातजा ने शिरकत की। आखिर में छत्तीसगढ़ आइटा के प्रेसिडेंट तुफैल कुरैशी ने मेहमानों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया। असातजा के लिए उन्होंने मुस्तकबिल में भी इसी तरह की वर्कशॉप और ट्रेनिंग प्रोग्राम मुनाकिद किए जाने की जानकारी दी। प्रोग्राम की कार्रवाई जुनैद सिद्दीकी ने चलाई। इसके अलावा प्रोग्राम को कामयाब बनाने में फखरा तबस्सुम व जवेरिया साहिबा ने अहम किरदार अदा किया।