Top News

सांसद दानिश अली से बदसुलूकी मामले को लेकर देवबंद से बरेली तक नाराजगी

सांसद दानिश अली से बदसुलूकी मामले को लेकर देवबंद से बरेली तक नाराजगी
- Image google

✒ लखनऊ : आईएनएस, इंडिया 

पार्लियामेंट में बीजेपी रुक्न पार्लियामेंट (सांसद) रमेश विधूड़ी के जरीया लोकसभा रुक्न कुँवर दानिश अली के साथ की गई बदसुलूकी मामले में मुस्लिम तबका और उलमाए किराम में सख़्त नाराजगी देखी जा रही है। इस शर्मनाक वाकिये के बाद एक तरफ मुस्लिम तबका सदमे में है तो दूसरी तरफ उलमाए किराम ने इस पर कड़ी तन्कीद की है। 
    जमई उल्मा हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी ने इस पर सख़्त रद्द-ए-अमल जाहिर करते हुए कहा है कि मुुल्क की पार्लियामेंट में एक मुस्लिम रुक्न पार्लियामेंट के साथ ऐसा सुलूक मुल्क के तमाम मुस्लमानों की हालत को जाहिर करने के लिए काफी है। इस एक वाकिये ने मुस्लमानों की हालत-ए-जार को बे-नकाब कर दिया है। इस वाकिया से ये भी पता चलता है कि मुस्लमानों के खिलाफ नफरत किस हद तक पहुंच चुकी है। मौलाना मदनी ने कहा कि इस वाकिये से मुस्लमानों के एतिमाद को ठेस पहुंची है। ऐवान (सदन) के अंदर कहे गए अलफाज गाली से भी बदतर हैं और ये मुस्लमानों के तईं जजबात की अक्कासी करते हैं। 
    बरेली के मौलाना अंजुम अली ने भी रुक्न पार्लियामेंट दानिश अली की तौहीन पर सख़्त रद्द-ए-अमल का इजहार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी रुक्न पार्लियामेंट रमेश विधूड़ी ने जो अलफाज इस्तिमाल किए हैं, वो ना सिर्फ दानिश अली के खिलाफ हैं, बल्कि पूरे मुस्लिम तबका के खिलाफ हैं। रमेश विधूड़ी अपने अंदर का जहर बाहर फेंक रहे थे। ये वही जहर है, जो एक दहाई से मुसलसल इन्सानियत का खून बहा कर आम लोगों में भर दिया गया है। ये इंतिहाई शर्मनाक है कि ऐवान में बीजेपी के इस रुक्न पार्लियामेंट के खिलाफ फौरी तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और बीजेपी के दो दीगर अरकान-ए-पार्लियामेंट, जो वुजरा (वजीर) भी हैं, बराबर में बैठे हंस रहे थे, ये तस्वीर हैरानकुन है। उन्होंने कहा कि जब एक रुक्न पार्लियामेंट का ये हाल है तो अंदाजा लगएं कि आम मुस्लमानों को कितनी परेशानीयों से गुजरना पड़ता है। 
    कँवर दानिश अली के खिलाफ इस्तिमाल किए गए इंतिहाई काबिल एतराज अलफाज के खिलाफ जमीनी सतह पर भी हलचल नजर आ रही है। इस हवाले से आम मुस्लमानों में काफी मायूसी फैल रही है। मुजफ़्फर नगर के मैकेनिक आरिफ कुरैशी का कहना है कि वो रुक्न पार्लियामेंट के खिलाफ कहे गए अलफाज सुनकर हैरान हैं और अपने बच्चों के मुस्तकबिल के बारे में फिक्रमंद हैं। सबसे बुरी बात ये है कि बीजेपी के एमपी रमेश विधूड़ी को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। लोग उनकी हिमायत में बोल रहे हैं, सब जानते हैं कि उनसे गलती हुई है लेकिन कुछ लोग विधूड़ी के हक में खड़े हैं। आरिफ का कहना है कि राहुल गांधी ने कँवर दानिश अली के घर जा कर बहुत अच्छा किया। इसके अलावा तमाम अपोजीशन पार्टियों ने भी इस वाकिया की मुजम्मत की लेकिन ‘सब का साथ, सब का विश्वास’ का नारा देने वाली बीजेपी इस मुआमले पर मुल्जिमान के साथ खड़ी है। 
    उसी बीच हापुड़ के लोगों ने भी दानिश अली के साथ किए गए सुलूक की सख़्त तन्कीद की है। दानिश अली का आबाई घर हापुड़ में ही है। उनका ताल्लुक मारूफ सियासी घराने से है। 2019 में वो बीएसपी की टिकट पर अमरोहा से रुक्न पार्लियामेंट मुंतखब हुए। इलेक्शन जीतने के बाद उन्हें बीएसपी की पार्लियामानी पार्टी का लीडर मुंतखब किया गया, ताहम बाद में हटा दिया गया। दानिश अली के कर्नाटक के साबिक वजीर-ए-आला कुमार स्वामी से करीबी ताल्लुकात हैं और पहले वो जेडीएस का हिस्सा भी थे। 
    हापुड़ के डाक्टर अय्यूब का कहना है कि इस वाकिया से वो हैरान रह गए। कोई सड़क छाप भी ऐसी बात नहीं करता। जिस तरह बीजेपी रुक्न पार्लियामेंट ने ऐवान में बात की, वो अपनी और अपनी पार्टी दोनों की इकदार को जाहिर कर रहे थे, लेकिन जिस तरह अक्सरीयती बिरादरी के काफी लोगों ने रमेश विधूड़ी को तन्कीद का निशाना बनाया और दानिश अली की हिमायत की वो देखकर दिल को सुकून पहुंचा। खासतौर पर राहुल गांधी का दानिश अली के घर जाना खुश आइंद इकदाम है।

भाजपा ने बिधूड़ी को भेजा वजह बताव नोटिस, दानिश ने लोक सभा स्पीकर को लिखा खत

नई दिल्ली : रुक्न पार्लियामेंट रमेश बिधूड़ी के जरीया बीएसपी रुक्न पार्लियामेंट दानिश अली के खिलाफ किए गए नाजेबा और गैर आईनी तबसरे को लेकर बीजेपी ने वजह बताओ नोटिस जारी किया है। उधर दानिश अली ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिख कर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई का मुतालिबा किया है। 
    काबिल-ए-जिÞक्र है कि 21 सितंबर को लोक सभा में चंद्रयान-3 की कामयाबी पर जारी बेहस के दौरान बिधूड़ी ने अपने साथी रुक्न पार्लियामेंट दानिश के खिलाफ बेहद शर्मनाक और नाजेबा अलफाज का इस्तिमाल किया था। मामले को लेकर बीजेपी बिधूड़ी को वजह बताओ नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। पार्टी ने पूछा है कि गैर पार्लियामानी जबान इस्तिमाल करने के लिए क्यों ना उन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ दानिश अली ने इस वाकिये पर खफगी का इजहार करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके साथ इंसाफ होगा। दानिश अली का कहना है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर के दफ़्तर को खत लिखा है और उन्हेंउम्मीद है कि वो इस वाकिया पर नोटिस लेंगे और मुनासिब कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि सभी बातें रिकार्ड में हैं, पार्लियामेंट में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी मुंतखब रुकन के लिए इस तरह की गैर शाइस्ता जबान का इस्तिमाल किया गया है।

मुल्क के सामने भाजपा का असल चेहरा बे-नकाब करने पर बिधुड़ी का शुक्रिया : मौलाना सज्जाद नामानी

नई दिल्ली : मुमताज आलमे दीन मौलाना खलील अल रहमान सज्जाद नामानी ने कहा कि मैं बीजेपी के रुक्न पार्लियामेंट रमेश बिधूड़ी का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने बीजेपी का चेहरा बे-नकाब किया है। ये बात उन्होंने गुजिश्ता दिनों जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे मुल्क को दिखा दिया है कि हम कौन हैं, हमारी तालीम, हमारी तर्बीयत, हमारी जबान और अकलीयतों के लिए हमारी सोच क्या है। बीजेपी एमपी बिधूड़ी की जबान ने मुल्क को दिखाया है कि हम इन्सानी हुकूक और पार्लियामेंट की कितनी परवाह करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता था कि जमहूरीयत का मर्कज कहलाने वाली जगह पर ऐसी फहश और घटिया जबान इस्तिमाल होगी। 
    उन्होंने मजीद कहा कि मैं फिर भी बीजेपी एमपी बिधूड़ी का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने ये बता दिया कि आरएसएस और बीजेपी की तालीम-ओ-तर्बीयत क्या है। जमहूरीयत के मर्कज में ऐसी जबान इस्तिमाल कर के आपने मुस्लमानों के खिलाफ एक तरह से लाईसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपोजीशन का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्हों ने इजतिमाई तौर पर ऐवान से मुअत्तली और इस घिनौने फे़अल के मुर्तकिब शख़्स पर ता हयात सियासी पाबंदी का मुतालिबा किया है। बीएसपी एमपी कँवर दानिश अली को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। आप इस दहश्तगर्दी और इंतिहापसंदी का मुकाबला करें। मैं चाहता हूँ कि जिन लोगों ने आपको अपना कीमती वोट देकर ऐवान में भेजा था, वो इस बार दोगुना वोट देकर ऐवान में भेजें। 
    मौलाना सज्जाद नामानी ने सख़्त लहजे में कहा कि ऐसे मुस्लमानों का जमीर कहाँ है, जो राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का ढोल पीटते रहते हैं। वो मुस्लमान जो आरएसएस और बीजेपी की तारीफ करते हैं और उनसे जुड़ने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने जो कुछ कहा है, वो आरएसएस और बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। मौलाना नामानी ने कहा कि मैं सिख, ईसाई, बौद्ध, दलित और कबाइली बिरादरीयों के लोगों से अपील करता हूँ कि वो तमाम बातों को भूल जाएं और आने वाले हर इलेक्शन में बीजेपी को सबक सिखाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हम वोट के जरीये बीजेपी को जवाब देंगे। हमें उम्मीद है कि इंडिया अलाउंस कँवर दानिश अली की मुकम्मल हिमायत करेगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने