कोशिश स्टार म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार देंगे यादगार प्रस्तुति
✒ नई तहरीक : दुर्ग
कोशिश स्टार सोशल एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शनिवार, 7 अक्टूबर को संगीत जगत के सदाबहार पार्श्व गायक-गायिकाओं के सम्मान में पुराना बस स्टैंड में शाम 6 बजे से संगीत उत्सव का आयोजन किया गया है।संचालक जाहिद अली ने बताया की कोशिश स्टार ग्रुप निरंतर गीत-संगीत के क्षेत्र में शहर के नए-पुराने व उभरते हुए गायक कलाकारों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें मंच प्रदान कर कर रहा है। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में रत्ना नारमदेव, गुरमीत धनई, प्रीति अजय बेहरा, रामकली यादव एवं इमरान मेलोडियस रायपुर के संचालक इमरान अली होंगे।
शहर के गायक कलाकार जाहिद अली, शारिक अली ‘मन्नी’, सुनील श्रीवास्तव, साबिर खान, आरिफ हुसैन, विक्रम ठाकुर, हीरा मानिकपुरी, नरेंद्र गहलोत, रमेश पांडे, राजेश शर्मा, संजय घाटे, मुश्ताक अहमद, पियुषा मनहरे, कला शर्मा, माधुरी आनंद, परवीन खान, प्रगति दुबे आदि मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर कोशिश स्टार ग्रुप के संरक्षक हमीद खोकर व संचालक जाहिद अली ने शहरवासियों समेत संगीतप्रेमियो से आयोजन का आनंद उठाने की अपील की है।