Top News

मदरसों में निसाबी दर्स के अलावा दुनियावी इल्म से भी किया जा रहा है आरास्ता

14 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
जुमा, 01 सितंबर, 2023
अकवाले जरीं
‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी 
-------------------------------------------- 
मदरसों में निसाबी दर्स के अलावा दुनियावी इल्म से भी किया जा रहा है आरास्ता

मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में रजिस्टर्ड बालोद के मदरसों में दीनी तालिम के साथ-साथ जदीद ताअलीम दी जा रही है। छत्तीसगढ़ हुकुमत की जानिब से गवर्नमेंट स्कूलों में मेअयारी ताअलीम के लिए मुनाकिद होने वाली मुख्तलिफ सरगर्मियों के तहत मदरसा दारूल उलूम, इमाम-ए-आजम प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला दल्लीराजहरा, जिला बालोद व मदरसा हजरत अमीने शरीयत प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला गुण्डरदेही, जिला बालोद में 26 अगस्त, यानी महीने के चौथे सनीचर को जंगली जानवरों से दूरी व बचाव के मुताल्लिक तलबा को टेलीविजन, लैपटॉप व तस्वीरों के जरिये जानकारी दी गई। इस जुमरे में बच्चों को जंगली जानवरों से दूर रहने व अपनी हिफाजत के तरीकाकार बताए गए। 
मदरसों में निसाबी दर्स के अलावा दुनियावी इल्म से भी किया जा रहा है आरास्ता

    हेड मास्टर व उस्ताजों की जानिब से दी गई तफ्सीली जानकारी को तलबा ने बड़े ध्यान से सुना और पुरजोश तरीके से अपनी हिस्सेदारी निभाई। इस तरह टीचिंग के साथ-साथ दीगर सरगर्मियों के जरिये मदरसों के ताअलीमयाफ्ता बच्चों की जहनी कूव्वत में बेदारी लाने की कोशिश लगातार जारी है। इस मौके पर मदरसा दारूल उलूम इमाम-ए-आजम प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला दल्लीराजहरा के हेड मास्टर गुलाम सिमनानी व मदरसा हजरत अमीने शरीयत प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला गुण्डरदेही के हेड मास्टर असीम अहमद, नसीम परवीन व मददगार उस्ताज तसलीम बानो, रुखसार, रूबी खान के अलावा बड़ी तादाद में मदरसे के तलबा मौजूद थे। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने