Top News

11 लोगों ने सख़्त सिक्योरिटी के दरमियान आखिर निकाल ही ली यात्रा

12 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
बुध, 30 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं
‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी 

----------------------------------------------

नूह, मेवात : हरियाणा के नूह में वीएचपी लीडरों के जरीया ब्रज मंडल यात्रा निकालने की जिद बिलआखिर पूरी हो ही गई, हालाँकि ये यात्रा इंतिहाई महिदूद तादाद पर मुश्तमिल थी। वीएचपी लीडरान के साथ सिक्योरिटी अहलकार भी रहे ताकि किसी भी तरह का ना खुशगवार वाकिया पेश ना आए।     
    मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक वीएचपी, सर्वजातीय हिंदू महा पंचायत और बजरंग दल की अपील पर हिंदू तंजीम ने दुबारा ब्रज मंडल यात्रा निकालने पर ब-जिÞद रहे। हरियाणा हुकूमत और नूह जिÞला इंतिजामीया ने इस यात्रा के लिए इजाजत नहीं दी थी, लेकिन पीर की सुबह इंतिजामीया ने नलहरेशोर मंदिर में जलाभिषेक के लिए साधू संतों और वीएचपी के लोगों को इजाजत दे दी। रिपोर्ट के मुताबिक नूह बाई पास में 51 लोगों को नलहरेशोर मंदिर के लिए रवाना किया गया। उन्होंने पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धरम देव और वीएचपी लीडर आलोक कुमार राय की कियादत में जल अभिषेक किया। 
    उसके बाद कुछ लोग फिरोज पूर झिरका और सिंगार पहुंचे। मौसूला खबरों में बताया जा रहा है कि लोगों को यात्रा निकालने की इजाजत दी गई और मौसूला इत्तिलाआत के मुताबिक सिंगार के राधाकृष्ण मंदिर में जल अभिषेक के बाद यात्रा का इखतेताम (समापन) कर दिया गया। इस दरमयान खबरें सामने आ रही हैं कि हरियाणा के नूह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान डयूटी पर तायनात सब इन्सपेक्टर हाकिम उद्दीन का हार्ट-अटैक से इंतिकाल हो गया। हाकिम उद्दीन नूह में बुड़िकली चौक पर तायिनात थे। उनकी डयूटी आरएएफ टीम के साथ लगाई गई थी। हाकिम नगीना थाना में एडीशनल एसएचओ के ओहदा पर तायिनात थे। 
    बहरहाल, वीएचपी के जरीया ब्रज मंडल यात्रा निकाले जाने की जिद को देखते हुए ना सिर्फ मुकामी इंतिजामीया ने सख़्त सिक्योरिटी का इंतिजाम किया था, बल्कि मुस्लिम तबका ने भी बहुत एहतियात किया। इतवार को ही जिÞला के सभी गांव में मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराई गई कि पीर को यात्रा के पेश-ए-नजर मुस्लिम तबका के लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें। गांव में किसी जगह 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा ना होने और लोगों के गांव से बाहर ना जाने की अपील की भी की गई थी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने