Top News

युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने किया प्रेरित

एनसीसी कैडेट्स ने मनाया अंतरराष्टÑीय युवा दिवस
नागरिकों को सफाई के प्रति जागरुक किया
युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने किया प्रेरित
नई तहरीक : दुर्ग

प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार पुनित सागर अभियान के तहत रेजिमेंट के एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सभागार, दुर्ग में  अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा एवं जीई रोड, दुर्ग स्थित महात्मा गॉंधी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर फूल माला अर्पित की। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान कैडेट्स द्वारा श्री सतरूपा शीतला मंदिर, दुर्ग स्थित महतारी घाट की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, सुबेदार योगेन्द्र यादव, नायब सुबेदार एनके घोष, नीलम राजपूत सहित  समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने किया प्रेरित


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने