30 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 18 अगस्त, 2023
अकवाले जरींऔरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है।
- अबू दाऊद
------------------------------------------------------
लंदन : आईएनएस, इंडिया
असकस की एक मस्जिद में पिछले दिनों आग लगाने का एक मामला सामने आया है। बर्तानिया पुलिस ने आग लगाने के इल्जाम में दो कम उमर नौजवानों को गिरफ़्तार किया है। शक किया जा रहा है कि ये एक नस्ल परस्ती पर मबनी (आधारित) वाकिया है।![]() |
File Photo (Image Google) |
अरब न्यूज के हवाले से मंगल को पेश आने वाले वाकिये के बाद हारलो में वाके (स्थित) नॉर्थ ब्रूक्स मस्जिद में एमरजेंसी सर्विसेज को बुलाया गया। असकस पुलिस का कहना है कि वाकिये में कोई शख़्स जखमी नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया। दोनों नौजवान हिरासत में हैं और उनसे तफतीश की जा रही है। मस्जिद के सेक्रेटरी जमाल उद्दीन ने कहा कि हम मुकम्मल तौर पर तबाह-हाल और सकते में हैं। उनका कहना था कि आग से मस्जिद के कालीन और पर्दे जल गए हैं।
जमाल उद्दीन ने बरवक़्त (फौरन) कार्रवाई पर इमदादी टीमों की कारकर्दगी की तारीफ की। उन्होंने कहा, हम यहां बहुत तवील अर्से से हैं और हमारे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस मस्जिद में एक हफ़्ते के दौरान 700 के करीब अफराद नमाज पढ़ने आते हैं और जुमे को नमाजियों की तादाद काफी बढ़ जाती है। कदामत पसंद हारलो काउंसिल के रहनुमा डीन स्वार्डज का कहना था कि मैं इस वाकिये के बारे में सुनकर सकते में हूं। हम अपनी कम्यूनिटी पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम सब मुत्तहिद हैं। चीफ इंसपेक्टर पाओल आॅस्टन ने यकीन दिलाया है कि इलाके में एक पुलिस अफ़्सर मौजूद रहेगा और किसी के पास इस हवाले से मालूमात हैं तो पुलिस को मुहैय्या कराए।
रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा।
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा।
- मदनी पंजसूरह