विधायक व महापौर के प्रति जताया आभार
नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुराना बस स्टैंड में आयोजित देशभक्ति गीतों के आयोजन ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ में शहर के गायक कलाकारों ने देशभक्ति सहित अन्य गीतों के माध्यम से बेजोड़ प्रस्तुति दी।मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बकलीवाल, सभापति राजेश यादव, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, पार्षद हमीद खोखर एवं नगर निगम के विशेष सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सा रे गा मा, इंडियन आइडल फेम अर्पिता कर, प्रसिद्ध संगीतज्ञ दीपेंद्र हलदार, समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा, सईद खान, राहुल शर्मा, सुनील शर्मा, सैफ खान, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, एसके भगत, चंद्रिका दत्त चंद्राकर, विवेक मिश्रा, रमन सिंह, विजय दुबे, राजेश जैन सराफ ने मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मंच के संरक्षक तुलसी सोनी के सफल एवं बेहतरीन संचालन में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव, दुर्ग आइडल विजेता डॉ सुभदा श्री, प्रसिद्ध गायिका जयंती सिंह, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ गायक जानकी रमैया, प्रसिद्ध कव्वाल एवं गायक शारिक अली मन्नी, शहर के बेहतरीन गायक यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, तुलसी सोनी, शहर की उभरती बाल गायिका श्रीजा दलाल, कार्तिक तिवारी, अन्वेषा गुप्ता, प्रणव सोनी, गुलाब चौहान, साईं म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर हाजी मिर्जा साजिद बेग, कोशिश स्टार म्यूजिकल ग्रुप के संचालक जाहिद अली, पीयुषा मनहरे, प्रकाश सिंह व अनूप सिंग भाटिया ने अपनी आवाजों के माध्यम से देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हुए शहीदों को गीतों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों...,’ ‘कर चले हम फिदा...’, ‘अब के बरस...,’ ‘जब जीरो दिया मेरे भारत ने...,’ ‘ये देश है वीर जवानों का...,’ ‘नन्हा-मुन्ना राही हूं...’ ‘ऐ मेरे प्यारे वतन...,’ ‘मेरे देश की धरती...,’ ‘देखो वीर जवानों...,’ ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम...,’ ‘संदेशे आते हैं...,’ ‘रंग दे बसंती चोला...,’ सहित अन्य देशभक्ति एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति ने शहर वासियों एवं संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी छाप छोडी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधा श्रीवास्तव, नीलम सोनी, सोनिया दलाल, तान्या तिवारी, ज्योति ध्रुव, माधुरी लारोकर, आसिफ मिर्जा, अनिल गुप्ता, शिवाकांत तिवारी, बल्लू भाई, अंसार अहमद, सूर्यमनी मिश्रा, विजय गुप्ता, विनोद बाघ, बहादुर अली थारानी, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद साबिर, शरद बाफना, किशोर जैन, रविंद्र जैन, मोहम्मद जावेद, संजय दुबे, अविनाश तिवारी, सेवंत चतुवेर्दी, विशाल जैन, कमल जैन लोढ़ा, तरुण देशमुख, मतीन खान, अलीम कुरैशी, कमल राज पुरोहित, मुस्ताक खान, राजेश शर्मा, पूनमचंद पुरोहित, रतिलाल पटेल, फरिश्ता पीटर, हुसैन चौहान सहित अन्य संगीतप्रेमी एवं सैकडों की संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। संचालन संरक्षक तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।