30 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 18 अगस्त, 2023
-----------------------
अकवाले जरीं
औरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। - अबू दाऊद
--------------------------------------------------------
मुकामी मआशरे ने किया यावर का इस्तकबाल
मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद
रायपुर में मुनाकिद आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रियासती लेवल के अजान कॉन्पिटिशन में बालोद के यावर मिर्जा ने पहला मुकाम हासिल किया।![]() | |
पीले कुर्ते में यावर के वालिद मिर्जा सारिक बेग |
![]() |
यावर की कामयाबी पर मुकामी तंजीम ने किया इस्तकबाल |
रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा।
- मदनी पंजसूरह