Top News

यावर ने दी दिलकश अजान, हासिल किया पहला मुकाम

30 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 18 अगस्त, 2023
-----------------------
अकवाले जरीं
औरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। 
- अबू दाऊद

--------------------------------------------------------

मुकामी मआशरे ने किया यावर का इस्तकबाल

मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद 

रायपुर में मुनाकिद आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रियासती लेवल के अजान कॉन्पिटिशन में बालोद के यावर मिर्जा ने पहला मुकाम हासिल किया। 
यावर ने दी दिलकश अजान, हासिल किया पहला मुकाम
     पीले कुर्ते में यावर के वालिद मिर्जा सारिक बेग

    आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रियासती सदर मोहम्मद सिराज की कयादत में गुजिश्ता रोज रायपुर में रियासती सतह की अजान कांपीटिशन मुनाकिद की गई। कांपीटिशन में शहरे बालोद के यावर मिर्जा ने दिलकश अजान पेश कर पहला मुकाम हासिल किया। यावर, मिर्जा शारिक बेग के फरजंद हैं। इनआम के तौर पर यावर को तोहफे में नई साइकिल दी गई। यावर की इस कामयाबी पर 18 अगस्त, बरोज जुमे को बाद नमाज जुमा आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संभाग सेक्रेटरी हाजी जाहिद अहमद खान, बालोद जिला सदर अजहर कुरेशी, सरपरस्त हाजी सलीम तिगाला, कानूनी मुशीर मोहम्मद आदिल हामिद सिद्दीकी व आॅल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के दीगर अहलकार व अराकीन के अलावा मुस्लिम समाज, बालोद के सदर शाहिद अहमद खान व दीगर कारकुनान की जानिब से यावर मिर्जा का एजाज करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी गई। 
यावर ने दी दिलकश अजान, हासिल किया पहला मुकाम
यावर की कामयाबी पर मुकामी तंजीम ने किया इस्तकबाल

रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा। 
- मदनी पंजसूरह


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने