29 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमेरात, 17 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं‘अल्लाह के जिक्र के बिना ज्यादा बातें न किया करो, ज्यादा बातें करना दिल की कसादत (सख्ती) का सबब बनता है और सख्त दिल शख्स अल्लाह को पसंद नहीं।’
- मिश्कवात
नई तहरीक : रायपुर
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में यौमे आजादी के मौके पर 15 अगस्त की सुबह 8 बजे परचम कुशाई की गई। अलताफ अहमद, सदर छग मदरसा बोर्ड ने बताया कि यौमे आजादी के मौके पर रियासत के सभी मदारिस में खुशी व जश्न के माहौल में कौमी परचम फहराया गया। इस मौके पर तालिबात के लिए मुख्तलिफ सकाफती प्रोग्राम का इनएकाद किया गया। जिसमें तालिबात ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।दफ्तर छग मदरसा बोर्ड में सुबह 8 बजे सेके्रटरी डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी ने परचम कुशाई की। जिसके बाद इज्तिमाई तौर पर कौमी तराना गाया गया।
रियासत के दीगर मदारिस में भी परचम कुशाई कर कौमी तराना गाया गया। इस मौके पर सकाफती व अदबी प्रोग्राम व मुकाबले हुए जिसमें मदारिस के तालिबात ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।