2 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
इतवार, 20 अगस्त, 2023
----------------------------
अकवाले जरींऔरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है।
- अबू दाऊद
---------------------------------------------------------
मआशरे के नौजवानों ने बैठक में कौम की बेहतरी के लिए काम करने का अज्म उठाया
अरमान रजा : सीतापुर
सीतापुर इलाके के तहत ग्राम रायकेरा (टोकोपारा) में मुस्लिम नौजवानों की बैठक मुनाकिद की गई। बैठक में सरगुजा जिले के सीतापुर, मैनपाट और बतौली के मुस्लिम नौजवानों के साथ-साथ जशपुर जिले के पत्थलगांव के भी नौजवानों ने शिरकत की।बैठक में मुस्लिम मआशरे की बेहतर ताअलीम, रोजगार और सेहत को लेकर तबादला-ए-ख्याल किया गया। साथ ही मआशरे के अराजी (भूमि) रिकॉर्ड में गलती से मजहब, जात, उप जात वगैरह में मुसलमान लिखा होने के सबब जाति का सर्टिफिकेट न बन पाने की वजह से होने वाली परेशानियों पर इजहारे तशवीश (फिक्र) की गई। साथ ही इस जानिब हुक्काम का ध्यान मबजूल (आकर्षित) कराने का फैसला लिया गया। ताकि हुक्काम की जानिब से दिए जा रहे रिजर्वेशन का फायदा कौम को मयस्सर हो सके। इस जुमरे (संबंध) में अकलीयत तंजीम रजा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से की जा रही कोशिशों पर भी बात की गई। बैठक में खुसूसी तौर पर पत्थलगांव, पेंट, केशला, ढेलसरा, मैनपाट, टोकोपारा, बिशुनपुर, सीतापुर, तेलाईधार के मुस्लिम नौजवानों ने शिरकत की।