Top News

पलवल : हिंदू महा पंचायत में मुसलमानों के खिलाफ दिखी नफरत, खुले लफ़्जों दी धमकी

30 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 18 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं
औरतों का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन, हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत मर्दों की तरह जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया, रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। 
- अबू दाऊद
-------------------------------------------------------

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

गुजिश्ता इतवार (13 अगस्त) को पुलिस आफिसरान ने नूह से चंद किलोमीटर के फासले पर पलवल के पोंडारी गांव में मुनाकिदा कुल हिंदू बिरादरी इजतिमा यानी सर्वजातीय हिंदू महा पंचायत में नफरतअंगेज तकारीर को बेबसी से सुना। तकरीबन सभी न्यूज चैनलों पलवल में हिंदू महा पंचायत में दी जाने वाली नफरतअंगेज तकरीर के बारे में तफसीली रिपोर्टिंग की है, जिसे पहले हुकूमती अहकामात पर पलवल पुलिस ने इजाजत देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इतवार की सुबह उसे कुछ शराइत के साथ इजाजत दे दी गई। 
पलवल : हिंदू महा पंचायत में मुसलमानों के खिलाफ दिखी नफरत, खुले लफ़्जों दी धमकी

    पलवल के एसपी लोकिन्द्र सिंह ने एक वीडीयो बयान में कहा था कि हमने मुंतजमीन (प्रबंधकों) को नफरतअंगेज तकरीर ना करने और 500 से ज्यादा की भीड़ ना होने की शर्त रखी थी। लेकिन महा पंचायत में कुछ मुकर्ररीन (वक्ताओं) ने पुलिस की निगरानी में खुली धमकीयां दी। अगरचे मुंतजमीन का दावा है कि मुकर्ररीन को मुतनब्बा (चेतावनी) किया गया था कि वो नफरतअंगेज तकारीर ना करें, लेकिन कुछ मुकर्ररीन ने उसे नजरअंदाज कर दिया। एक मुकर्रर को ये कहते हुए सुना गया कि अगर तुम उंगली उठाओगे तो हम तुम्हारे हाथ काट देंगे, जबकि कुछ मुकर्ररीन ने राइफलों के लाईसेंस का मुतालिबा भी कर दिया, ताकि उन राइफलों को एक मखसूस कम्यूनिटी के दिफा में इस्तिमाल किया जा सके। 
    रिपोर्ट के मुताबिक, महा पंचायत में, हरियाणा गो रक्षक दल के आचार्य आजाद शास्त्री ने इसे 'करो या मरो' की सूरत-ए-हाल करार दिया और नौजवानों से हथियार उठाने को कहा। शास्त्री ने कहा कि हमें मेवात में फौरी तौर पर 100 हथियारों के लाईसेस हासिल करने को यकीनी बनाना चाहिए, बंदूक नहीं बल्कि राइफलें, क्योंकि राइफलें ज्यादा फासले तक फायर कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क को दो बुनियादी बिरादरीयों की बुनियाद पर तकसीम किया गया। ये गांधी की वजह से था कि इस मखसूस कम्यूनिटी के लोग मेवात में रह गए। वीएचपी के कारकुन देवेंद्र सिंह ने एक न्यूज चेनल को बताया कि तमाम हिंदू ग्रुपों ने 28 अगस्त को नूह में यात्रा मुकम्मल करने का फैसला किया है, जिस पर मुबय्यना तौर पर 31 जुलाई को नूह में हमला किया गया था, यात्रा एक साथ मुकम्मल होगी।

रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा। 
- मदनी पंजसूरह

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने